स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के संकेत दिये एजेंसियां, दुबईभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की शर्मनाक हार के बाद पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों को इतना खराब खेलते देख वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका को भारत ने चार मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया. मास्टर्स चैंपियंस लीग में वर्गो सुपर किंग्स टीम के लिए खेलने जा रहे स्मिथ ने कहा कि इस हार को देखने के बाद वह संन्यास का फैसला बदलने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं. उन्होंने ‘द नेशनल’ अखबार से कहा : कौन जानता है कि एमसीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का एक जरिया साबित हो. उन्होंने कहा : मुझसे यह सवाल कई बार पूछा जाता है. यह दिमाग में घूमता रहता है. खास कर जब आप टीम को इस तरह जूझते देखते हैं, तो लगता है कि आप योगदान दे सकते हैं. देखते हैं. मैं फिर से अभ्यास करके एमसीएल की तैयारी करुंगा. स्मिथ ने कहा : मैं दुविधा में हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहिए या नहीं. मैं 34 साल का हूं और 33 की उम्र में संन्यास ले लिया था. यह सवाल हमेशा से था कि क्या मैं तीन-चार साल और खेल सकता हूं. मुझे पता है कि मैं खेल सकता हूं. मैं दुविधा में हूं. एमसीएल के बाद देखते हैं. भारत में मिली हार के बारे में स्मिथ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम ने विकेटों का हौव्वा बना लिया था और उस दबाव से उबर नहीं सकी. उन्होंने कहा : जब आप कठिन विकेटों पर खेलते हैं, तो चाहे वे हरी हों, सीम या टर्न लेनेवाली, मार्जिन बहुत कम होता है और हम उसी मार्जिन पर हार गये. उन्होंने कहा : मुझे लगता है कि हमने विकेटों के बारे में ज्यादा ही सोच लिया. विकेट कठिन थे, लेकिन दोनों टीमों को उन पर खेलना था. स्मिथ ने कहा कि 72 दिन के लंबे भारत दौरे के बाद टीम को अब रिलैक्स करने की जरूरत है. उन्होंने कहा : हमने साल के आखिर में खुद पर कुछ दबाव बना लिया. अब इंग्लैंड टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है लिहाजा खिलाड़ियों को वापस जाकर आराम करना चाहिए. वे लंबे समय से भारत में हैं और अब उन्हें परिवार के साथ रिलैक्स करना चाहिए. दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान हाशिम अमला सीरीज में नाकाम रहे, लेकिन स्मिथ ने कहा कि उनकी ज्यादा आलोचना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा : मैं अमला का बहुत सम्मान करता हूं. यह सीरीज कठिन रही और रन आसानी से नहीं बने. अमला को समय देने की जरूरत है. बतौर कप्तान यह उसकी पहली चुनौती थी और इससे वह कैसे उबरता है, इसी से उसकी परीक्षा होगी. उसे वह मौका दिया जाना चाहिए.
स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के संकेत दिये
स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के संकेत दिये एजेंसियां, दुबईभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की शर्मनाक हार के बाद पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों को इतना खराब खेलते देख वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement