27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा में भैरवी नदी पर बनेगा हैंगिंग ब्रिज

रजरप्पा में भैरवी नदी पर बनेगा हैंगिंग ब्रिजवरीय संवाददाता, रांची रामगढ़ जिले के प्रचीन धार्मिक स्थल रजरप्पा के भैरवी नदी पर हैंगिंग ब्रिज बनाया जायेगा. पर्यटन विभाग ने इसका विस्तृत कार्य प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने के लिये परामर्शी नियुक्त किया है. परामर्शी कंपनी राइट्स लिमिटेड को डीपीआर तैयार करने का काम सौंपा गया है. रजरप्पा […]

रजरप्पा में भैरवी नदी पर बनेगा हैंगिंग ब्रिजवरीय संवाददाता, रांची रामगढ़ जिले के प्रचीन धार्मिक स्थल रजरप्पा के भैरवी नदी पर हैंगिंग ब्रिज बनाया जायेगा. पर्यटन विभाग ने इसका विस्तृत कार्य प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने के लिये परामर्शी नियुक्त किया है. परामर्शी कंपनी राइट्स लिमिटेड को डीपीआर तैयार करने का काम सौंपा गया है. रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाने की योजना के तहत नदी के किनारों को जोड़ने के लिए हैंगिंग ब्रिज (लटकता पुल) बनाया जायेगा. इससे मंदिर एवं आसपास के मनोरम स्थल पर्यटन के रूप में विकसित हो सकेंगे. हैंगिंग ब्रिज के लिये डीपीआर तैयार कराने के फैसले पर पेयजल सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर के कारण रजरप्पा पूरे विश्व में जानी जाती है. यह मंदिर भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक है. दो नदियों के संगम स्थल पर स्थित होने और आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य के कारण रजरप्पा महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास और पर्यटन मंत्री अमर बाउरी के रजरप्पा को विकसित करने के फैसले से आनेवाले समय में पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी. श्री चौधरी ने रामगढ़ जिले के पतरातू में पर्यटन के विकास को लेकर केपीएमजी को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट की नियुक्ति पर भी खुशी जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें