मुख्यालय ने किया तबादला, जिलों ने नहीं किया सभी को विरमितछह माह में मुख्यालय ने चार बार लिखा पत्र.विरमित करने का प्रमाण पत्र नहीं दे रहे एसपी. वरीय संवाददाता, रांचीछह माह पहले पुलिस मुख्यालय ने करीब 10 हजार सिपाही, एएसआइ और दरोगा का तबादला किया था. तबादला आदेश के साथ कहा गया था कि एक हफ्ते के भीतर पुलिसकर्मियों को विरमित कर दिया जाये, लेकिन कई जिलों ने अब तक पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को विरमित नहीं किया है. विरमित नहीं किये गये पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की संख्या एक हजार के करीब है. यही कारण है कि जिलों के एसपी के द्वारा सभी को विरमित किये जाने का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. प्रमाण पत्र भेजने के लिए पुलिस मुख्यालय अब तक चार बार पत्र लिख चुकी है. पिछले हफ्ते भी एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर ने एक पत्र सभी जिलों के एसपी को दिया है. एडीजी के पत्र के आलोक में जिलों के सार्जेंट मेजर को इस बात का प्रमाण पत्र देना है कि तबादला किये गये सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को विरमित किया जा चुका है. कई ने खर्च कर अंगरक्षक में कराया प्रतिनियुक्तिसिपाहियों का तबादला आदेश जारी होने के दो-तीन दिन बाद पुलिस मुख्यालय को यह पता चला कि मंत्रियों, सीनियर अफसरों, जजों के अंगरक्षक का भी तबादला कर दिया गया है. इसके बाद पुुलिस मुख्यालय के एक आदेश जारी किया कि अंगरक्षकों को विरमित नहीं किया जाये. इस आदेश के बाद कई पुलिसकर्मियों ने खर्च करके खुद की प्रतिनियुक्ति अंगरक्षक के रूप में करवा ली.
BREAKING NEWS
मुख्यालय ने किया तबादला, जिलों ने नहीं किया सभी को विरमित
मुख्यालय ने किया तबादला, जिलों ने नहीं किया सभी को विरमितछह माह में मुख्यालय ने चार बार लिखा पत्र.विरमित करने का प्रमाण पत्र नहीं दे रहे एसपी. वरीय संवाददाता, रांचीछह माह पहले पुलिस मुख्यालय ने करीब 10 हजार सिपाही, एएसआइ और दरोगा का तबादला किया था. तबादला आदेश के साथ कहा गया था कि एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement