अोके..रक्त का एक बूंद दे सकता है जीवन : तारिक गांवों तक जागरूकता लाना जरूरी: सामंताफोटो-3 डालपीएच-7 व 8कैप्सन-उदघाटन करते व रक्तदान करते अतिथिपड़वा(पलामू). हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस परिसर में गुरुवार को कंपनी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका उदघाटन थाना प्रभारी तारिक अनवर व माइंस हेड पीके सामंता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर थाना प्रभारी श्री अनवर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है. रक्त का एक बूंद किसी को एक नया जीवन दे सकता है. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने कार्यों के अलावा सामाजिक दायित्व के तहत जो आयोजन किया है, उसे एक बेहतर वातावरण तैयार होगा. यह प्रयास न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. माइंस हेड पीके सामंता ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आये, इसे ध्यान में रखकर कंपनी ने रक्तदान शिविर के लिए माइंस परिसर को ही चुना, ताकि ग्रामीण इलाकों में भी इसका संदेश जाये, आगे भी कंपनी सामाजिक दायित्व के तहत सामाजिक हित से जुड़े कार्य करता रहेगा. रक्तदान के प्रति रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है. अब पहले की अपेक्षा लोगों की मानसिकता भी बदली है. पहले रक्तदान को लेकर जो धारणा थी, उसमें बदलाव आया है, अब लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं, यह एक बेहतर संकेत है. रक्तदान में कंपनी से जुड़े 20 कर्मियों ने रक्तदान किया. इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के दुर्गा जौहरी, सुरक्षा पदाधिकारी संदीप दुबे, प्रबंधक मनोरंजन सिंह, डा बीपी पांडेय, राजेश शर्मा, एसके सिंह, विजय तिवारी, संजय कुमार, नितेश पांडेय, शैलेंद्र सिंह, श्रीधर दुबे, राजू सिंह, पीआरपी द्विवेदी, देवदत सिंह, जयंत शुक्ला, विनय सिंह, राकेश मिश्रा, सोसायटी के सतीश पांडेय, नवनीत कुमार, तनवीर आलम, आलोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके..रक्त का एक बूंद दे सकता है जीवन : तारिक
अोके..रक्त का एक बूंद दे सकता है जीवन : तारिक गांवों तक जागरूकता लाना जरूरी: सामंताफोटो-3 डालपीएच-7 व 8कैप्सन-उदघाटन करते व रक्तदान करते अतिथिपड़वा(पलामू). हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस परिसर में गुरुवार को कंपनी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका उदघाटन थाना प्रभारी तारिक अनवर व माइंस हेड पीके सामंता ने संयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement