मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द गांव की कौशल्या देवी की शादी इसी वर्ष 24 मई 2013 को चैनपुर थाना क्षेत्र के पतरिया में हुई थी. पति रविंद्र पासवान पुलिस सेवा में है, जो फिलहाल चियांकी में ट्रेनिंग कर रहा है.
थाना में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक कौशल्या मां बनने वाली थी. उसे चार माह का गर्भ था. लेकिन दहेज के कारण उसकी हत्या कर दी गयी. कौशल्या देवी की मां पुष्पा देवी के बयान के आधार पर इस मामले में आरक्षी रविंद्र पासवान,उसके पिता रामराज पासवान व मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आरोप है कि गर्भपात के लिए उसे कड़ी दवा खिला कर मार डाला गया. क्योंकि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर रहे थे, जबकि इनलोगों ने सामथ्र्य के अनुसार दान-दहेज दिया था. पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जो दोषी हैं,उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.