27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर दे रहे विकास का आश्वासन

घर-घर जाकर दे रहे विकास का आश्वासनक्षेत्र की विकास प्राथमिकता : निर्मला चैनपुर(पलामू). चैनपुर मध्य जिप क्षेत्र की उम्मीदवार निर्मला देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से गुब्बारा छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी के साथ […]

घर-घर जाकर दे रहे विकास का आश्वासनक्षेत्र की विकास प्राथमिकता : निर्मला चैनपुर(पलामू). चैनपुर मध्य जिप क्षेत्र की उम्मीदवार निर्मला देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से गुब्बारा छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगी. इलाके का समेकित विकास उनकी राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. जनसंपर्क के दौरान उनके साथ शशिशेखर पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, पिंटू सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.सेमरा पंचायत को मॉडल पंचायत बनायेंगे : सबीनाचैनपुर. सेमरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सबीना बीबी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अंगूर छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि सेमरा पंचायत को मॉडल पंचायत बनाना उनका लक्ष्य है. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगी. उनके साथ अशीर मोहम्मद, कयूम अंसारी, कबीर मोहम्मद, अभिषेक पांडेय, नजरूल्ला बीबी, आफिया बीबी सहित कई लोग थे.भडगांवा को अव्वल बनायेंगे : चांदोचैनपुर. भडगांवा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी चांदो देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि भडगांवा को अव्वल बनाना उनका लक्ष्य है. विकास के मामले में इस इलाके को वह काफी आगे ले जायेंगी. पति शिव प्रसाद चौधरी नेजो कार्य किया है, उसे वह आगे बढ़ायेंगी. मौके पर मुखिया शिवप्रसाद चौधरी, पनवा कुंवर, लीला देवी, शांति देवी, संजय कुमार सहित कई लोग शामिल थे.विकास के लिए ईमानदारी के साथ करेंगी पहल : चिंताचैनपुर. सेमरा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी चिंता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था का जो लाभ सेमरा को मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला, इस इलाके को विकास के लिए वह पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगी और सेमरा को मॉडल पंचायत का दर्जा दिलायेंगी. मौके पर चिंता देवी, सूर्यदेव पासवान, रमेश भुइयां, सुकनी कुंवर, शीतल देवी, सुमिता देवी, रामाधार साव, महेश साव सहित कई लोग शामिल थे.जनता को भ्रम में नहीं रखेंगे : शंकरचैनपुर. झरिवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शंकर राम ने इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद जनता को भ्रम में नहीं रखेंगे, बल्कि पूरी ईमानदारी के साथ विकास के लिए काम करेंगे. पूर्व में इलाके में जो कुछ हुआ, उसे जनता देख रही है. जनविश्वास की रक्षा करेंगी : कलौंतीचैनपुर. सेमरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कलौंती देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वह जनविश्वास की रक्षा कर इलाके में विकास के साथ-साथ इलाके में विश्वास का माहौल तैयार करेंगी. उनके साथ रामकिशुन उरांव, मंटू उरांव, राजकुमार उरांव, जीवन उरांव, अखिलेश उरांव, बासमति देवी, रजंती देवी, यशोदा देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.जनता सर्वोपरी :मनीषाचैनपुर. सेमरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मनीषा एक्का ने कहा कि चुनाव में व्यक्ति की योग्यता और पृष्ठभूमि का ख्याल रखें, वैसे प्रत्याशियों को चुने जो खुद काम करने में सक्षम हो, न कि वह किसी के इशारे पर चले. उन्होंने जनसंपर्क के अभियान के दौरान लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर राजन बाख्ला,विमलेश उरांव, राजू उरांव, बुटन उरांव, हरिवंश उरांव, जीतेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें