आपने साथ दिया, तो विकास सुनिश्चितसमस्याओं का निरकारण करूंगी : रोशनी फोटो-1 डालपीएच-2मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के चियांकी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रोशनी टोप्पो ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में विकास के कई काम हुए हैं. क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो, इसके लिए जनता उन्हें अवसर दें. विकास की गति तेज होगी : अभयफोटो-1 डालपीएच-11मेदिनीनगर. सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अभय कुमार सिंह ने जनसंपर्क कर लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए विकास की गति तेज की जायेगी. पिछला चुनाव में जनता ने जो जिम्मेवारी दी, उसे बखूबी निभाया, इस बार भी उन्हें जनता अवसर दे.शकुंतला ने मांगा वोटफोटो-1 डालपीएच-12मेदिनीनगर. जोंड पंचायत की मुखिया प्रत्याशी शकुंतला देवी ने बैरिया, निमियां क्षेत्र में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से कीप यानी टीपा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की जनता मुखिया के लिए वैसे प्रत्याशी का चयन करें जो उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य करे. संघर्षशील, मेहनती व उच्च योग्यताधारी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें.जनता सेवा करने का अवसर दे : सत्येंद्रफोटो-1 डालपीएच-10मेदिनीनगर. सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में समस्याएं जस की तस है. पंचायत क्षेत्र में विकास के जो काम होने चाहिए थे, वह नहीं हुआ. जनता उन्हें इस चुनाव में समर्थन देकर जीत दिलायें ताकि वह पंचायत क्षेत्र में विकास की गति तेज कर समस्याओं का समाधान कर सके. श्री तिवारी ने मतदाताओं से अंगूर छाप पर मतदान करने की अपील की.समस्या को दूर करना प्राथमिकता : प्रमोदफोटो-1 डालपीएच-6मेदिनीनगर. सुदना पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रमोद कुमार मेहता ने जनसंपर्क कर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया है. इस बार जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दे, ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके.विकास के लिए जनता वोट दे : विनयफोटो-1 डालपीएच-9मेदिनीनगर. रजवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय कुमार त्रिपाठी ने बढकागांव व रजवाडीह में जनसंपर्क किया. उन्होंने कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की जनता समस्याओं से जूझ रही है. मगर पिछले पांच वर्षों में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद वह विकास की गति को तेज कर समस्या का समाधान करेंगे.समस्याअों का निराकरण करूंगी : सुषमाफोटो-1 डालपीएच-8मेदिनीनगर. रेडमा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुषमा कुमारी आहूजा ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से हारमोनियम छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उनके पति पंसस नवीन कुमार ने संघर्ष किया है. उसी संघर्ष के फल के रूप में जनता ने उन्हें जीत दिलाने का संकल्प लिया है. चुनाव में सभी वर्ग के लोगो का समर्थन मिल रहा है.अधूरे कार्य को पूरा करना है : संध्याफोटो-1 डालपीएच-7मेदिनीनगर. रेडमा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संध्या देवी ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके पति मुखिया विवेकानंद त्रिपाठी ने पांच वर्ष में क्षेत्र में विकास के कई काम किये हैं. जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने सहित समस्याओं के समाधान के लिए कई कार्य किये गये हैं. पति के अधूरे कार्य को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.रजवाडीह को मॉडल पंचायत बनायेंगे : अनुजमेदिनीनगर. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह रजवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अनुज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विकास के मामले में इस पंचायत को मॉडल बनाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए चुनाव में जनता के आशीर्वाद की जरूरत है. पिछले पांच वर्ष में संघर्ष करते हुए सीमित संसाधन में विकास के कई कार्य किये हैं. क्षेत्र की जो समस्याएं हैं, उसे वह भलीभांति समझ रहे हैं और उसके समाधान के लिए उन्होंने योजना भी तैयार की है. जनता उन्हें आशीर्वाद देकर पंचायत को मॉडल बनाने के लिए उन्हें सेवा का अवसर दें. उन्होंने टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की.
BREAKING NEWS
आपने साथ दिया, तो विकास सुनश्चिति
आपने साथ दिया, तो विकास सुनिश्चितसमस्याओं का निरकारण करूंगी : रोशनी फोटो-1 डालपीएच-2मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के चियांकी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रोशनी टोप्पो ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में विकास के कई काम हुए हैं. क्षेत्र की समस्याओं का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement