हेडिंग….पंचु..फिर उठा शोर, वोट के लिए लगाया जोरसेवा ही मेरा लक्ष्य : संजय सिंह सतबरवा(पलामू). मेदिनीनगर दक्षिणी जिप सदस्य क्षेत्र से जिप सदस्य पद के प्रत्याशी संजय सिंह ने क्षेत्र के नेभी, पिडिया, ढोडी, बखारी, सुआ, कौडिया, रेडमा सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कैरमबोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना, गरीब व लाचार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना मेरा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि वे सेवा भावना को लेकर राजनीति में आये हैं. लोगों की सेवा करना लक्ष्य है. अभी भी क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. उनका प्रयास होगा, वे वंचित लोगों को आवाज बन सके, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा सकूं, ताकि लोगों के खेतों में हरियाली व चेहरे पर खुशीहाली आ सके. मौके पर बजरंगी सिंह, विजय मिस्त्री, त्रिपुरारी सिंह, बुधन सिंह, भागीरथी सिंह, संतोष पांडेय, अरुण तिवारी, विनोद तिवारी, रामपाल शुक्ला, श्यामनारायण राम, लुरूक राम, छठन भुइयां, लखन सिंह चेरो, विजय मेहता सहित कई लोग शामिल थे.अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : रामाशीष सिंह : बारी पंचायत के मुखिया नेउरी देवी के पति व बारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामाशीष सिंह ने पंचायत क्षेत्र में रोड शो किया तथा लोगों से कैमरा छाप पर मतदान करने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि बीतें पांच वर्ष में पंचायत क्षेत्र में काफी विकास हुआ, सरकार पूर्ण रूप से पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार नहीं दिया था, जिस कारण अभी भी कई कार्य अधूरे हैं. अगर जनता उन्हें अवसर देती है, तो वह अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. मौके पर सुदेश्वर सिंह, बबन साव, सुरेश साव, अंगद ठाकुर, असगर खान, बालेश्वर यादव, राधेश्याम भुइंया, विकेश पासवान, प्रसाद ठाकुर, सुरेश मिस्त्री, सुनील शर्मा सहित कई लोग शामिल थे.मेरी जीत जनता की जीत : संजय कुमार मिश्रा : सतबरवा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी संजय कुमार मिश्रा ने पंचायत के महावीर चौक, मसजिद मुहल्ला, मेलाटांड़, अंसार मुहल्ला, बस स्टैंड सहित कई क्षेत्रों में रोड शो किया. इस दौरान लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. इस दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि सतबरवा की जनता विकास के नाम पर मेरे साथ है. मेरी जीत जनता की जीत होगी. उन्होंने कहा कि सतबरवा पंचायत को भ्रष्टाचारमुक्त क्षेत्र बनाना उनका लक्ष्य है. सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना व सतबरवा को स्वच्छ व सुंदर बनाना मेरी प्राथमिकता होगी. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि प्रसाद, संजय प्रसाद, शंभु प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, मुकेंद्र प्रसाद, प्रभु प्रसाद, नासीम मंसूरी, मुकुल मिश्रा, बैजनाथ प्रसाद, अरुण जायसवाल सहित कई लोग शामिल थे.अधूरे कार्य को पूरा करूंगी : तारावती देवी : धावाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी तारावती देवी ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों मे रोड शो किया तथा टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. इस मौके पर तारावती देवी ने कहा कि वर्तमान मुखिया लक्ष्मण यादव द्वारा पंचायत क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य किये गये हैं. अभी भी कई कार्य अधूरे हैं, जीतने के बाद इन कार्यों को पूरा करूंगी. क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. मौके पर संतोष साव, सुरेश शर्मा, सुदेश्वर मिस्त्री, गणेश साव, चंपा कुंवर, संजय राम, प्रदीप शर्मा, ललन साव, नंददेव राम, झगडू उरांव, कवलधारी यादव, मानमति देवी, नंदकिशोर मिस्त्री सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.मेरी जीत गरीबों की जीत होगी : कमलेश कुमार : सतबरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कमलेश कुमार ने पंचायत क्षेत्र के नदीपार, जमुआ, हरिजन टोला सहित कई टोलो में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री कुमार ने बताया कि वर्तमान मुखिया रीना साहू द्वारा बीते पांच वर्ष में कई विकास के कार्य किये गये, जिसमें सतबरवा में करीब 200 वैपर लाइट,200 घरों में शौचालय का निर्माण तथा लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व इंदिरा आवास का लाभ लोगों तक पहुंचाया गया. उनकी जीत गरीबों की जीत होगी. मौके पर विनोद मांझी, अनिल मांझी, जयराम मिश्रा, संजीव बैठा, पंकज बैठा, अहमद अंसारी, सुनील मांझी, उपेंद्र मांझी, वीरेंद्र राम, आनंद प्रसाद, सुशील प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.मेरी जीत सुनिश्चित : मोहन प्रसाद : सतबरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मोहन प्रसाद ने पंचायत क्षेत्र के कई मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग समुदाय के लोगों का समर्थन मुझे मिल रहा है. मेरी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि जीत के बाद सतबरवा व मेलाटांड़ में शौचालय का निर्माण करवाने, गरीबों को आवास, वृद्धापेंशन का लाभ दिलाने का मेरी प्रयास होगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी नागा मेघराज प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद, बिटू कुमार, ओमप्रकाश राम, गनौरी साव, जलील अंसारी, अशोक मिस्त्री, प्रदीप राम सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
हेडिंग….पंचु..फिर उठा शोर, वोट के लिए लगाया जोर
हेडिंग….पंचु..फिर उठा शोर, वोट के लिए लगाया जोरसेवा ही मेरा लक्ष्य : संजय सिंह सतबरवा(पलामू). मेदिनीनगर दक्षिणी जिप सदस्य क्षेत्र से जिप सदस्य पद के प्रत्याशी संजय सिंह ने क्षेत्र के नेभी, पिडिया, ढोडी, बखारी, सुआ, कौडिया, रेडमा सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कैरमबोर्ड छाप पर मुहर लगाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement