प्रभु यीशु प्रेम के मसीहा थे29चांद1 व 2 : पवित्र सक्रामेंट के साथ शोभायात्रा में शामिल विश्वासी. कैप्शन…पुष्प वर्षा करती बच्चियां.फ्लायर…चंदवा में ख्रीस्त राजा पर्व पर निकली शोभायात्रा, आशीर्वचन में फा. अल्फोंस ने कहाचंदवा. प्रभु यीशु प्रेम के मसीहा थे. वे मानवता के राजा थे. उनके जीवन से हमें खुशहाल जिंदगी जीने की प्रेरणा मिलती है. यह बातें ख्रीस्त राजा उवि के प्रांगण में रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर अपने आशीवर्चन में फा. अल्फोंस ने कही. उन्होंने प्रभु यीशु के जीवन वृतांत पर चर्चा करते हुए लोगों को शांति, प्रेम व मानवता का पाठ पढ़ाया. फा. मोरिश कुजूर ने कहा कि प्रभु यीशु के संदेशों को प्रचारित करने का हम सबों को संकल्प लेने की जरूरत है. यीशु सबके दिल पर राज करते थे. फा. सिरिल, फा. मनुवैल ने प्रभु के संदेश से अवगत कराया. इसके पूर्व सुबि कैथोलिक आश्रम चंदवा में फा. अल्फोंस ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. अनुष्ठान में फा. मोरिश, फा. सिरिल, फा. मनुवैल ने सहयोग किया. इसके पश्चात पवित्र संक्रामेंट के साथ चर्च से शोभायात्रा निकाली गयी. जो निर्मला हॉस्पिटल, संत अन्ना कांन्वेंट मैदान होते ख्रीस्त राजा विद्यालय स्थित समारोह स्थल पर पहुंची. इसमें शामिल लोग प्रभु का गुणगान कर रहे थे. समारोह स्थल पर संक्रामेंट की सभी पल्ली पुरोहितों द्वारा अाराधना की गयी. आशीर्वचन हुआ. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. खेल मैदान में ही मीना बाजार लगा था. जिसमें छात्र-छात्राओं ने कई स्टॉल लगाये थे. कार्यक्रम के आयोजन में स्टेफन मिंज, सुमन सुरीन सोरेंगे, मारकुश गुड़िया, सिप्रियन टोप्पो, धवल कुजूर, महेंद्र कुजूर, फिनमोन एक्का, युवा संघ से दीपक टोप्पो, समीर भेंगरा, अंकित एक्का, अलवन कुजूर, विद्यालय परिवार से कुलदीप लकड़ा, दिलवर तोपनो, मि अनूप, जेम्स केरकेट्टा, अविनाश सर, विनिता केरकेट्टा, सुनीता तिर्की, शांति टोप्पो, दीपा भेंगरा आदि का योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे. शोभायात्रा को लेकर एएसआइ विनय कुमार सिंह सदल-बल जुटे रहे. 20 दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग के दिन लक्की कूपन ड्रॉ निकालने का निर्णय लिया गया.
प्रभु यीशु प्रेम के मसीहा थे
प्रभु यीशु प्रेम के मसीहा थे29चांद1 व 2 : पवित्र सक्रामेंट के साथ शोभायात्रा में शामिल विश्वासी. कैप्शन…पुष्प वर्षा करती बच्चियां.फ्लायर…चंदवा में ख्रीस्त राजा पर्व पर निकली शोभायात्रा, आशीर्वचन में फा. अल्फोंस ने कहाचंदवा. प्रभु यीशु प्रेम के मसीहा थे. वे मानवता के राजा थे. उनके जीवन से हमें खुशहाल जिंदगी जीने की प्रेरणा मिलती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement