21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु…चैनपुर में जनसंपर्क अभियान तेज

पंचु…चैनपुर में जनसंपर्क अभियान तेज फोटो-28 डालपीएच-1चैनपुर(पलामू). नेउरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी हरिद्वार यादव उर्फ डब्लू यादव ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से टॉर्च छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि नेउरा पंचायत का समेकित विकास उनका लक्ष्य है. इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. […]

पंचु…चैनपुर में जनसंपर्क अभियान तेज फोटो-28 डालपीएच-1चैनपुर(पलामू). नेउरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी हरिद्वार यादव उर्फ डब्लू यादव ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से टॉर्च छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि नेउरा पंचायत का समेकित विकास उनका लक्ष्य है. इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. जनता के आदेश पर ही वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. वह जनता के उम्मीदवार है.सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य : याद अलीफोटो-28 डालपीएच-2चैनपुर. चैनपुर के बेडमा बभंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी याद अली अंसारी ने कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि बेडमा बभंडी पंचायत के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद वह पूरी ईमानदारी के साथ पंचायत के विकास कार्य में लगेंगे.बदलेंगे इलाके की तसवीर : अनिताफोटो-28 डालपीएच-3चैनपुर. चैनपुर मध्य जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार अनिता देवी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान महुगांवा, तलेया बभंडी, बंदुआ, काराकाट, गरदा आदि गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता के विश्वास की रक्षा कर वह इलाके का विकास करेंगी. वादे नहीं बल्कि विकास की इरादे के साथ वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. जनसंपर्क में उनके साथ रामलाल चौरसिया सहित कई लोग मौजूद थे.टूटने नहीं देंगे जनता का विश्वास: मनोहरफोटो-28 डालपीएच-6चैनपुर. बोडी पंचायत के वर्तमान मुखिया व मुखिया पद के प्रत्याशी मनोहर प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगो से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि कभी भी वह जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे. जनविश्वास की रक्षा कर वह पंचायत को निरंतर विकास की राह पर ले चलेंगे. जनता के भरोसे पर खरा उतरने उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है.कायम रखेंगे विकास का माहौल : अशेष फोटो-28 डालपीएच-7चैनपुर. मझिआंवा पंचायत के मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी अशेष चौरसिया ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता के सहयोग से पंचायत में विकास का बेहतर माहौल तैयार किया है. जो साधन व संसाधन उपलब्ध थे, उससे पंचायत के बेहतरी के लिए कार्य किया. विकास का जो माहौल तैयार हुआ है, उसे वह कायम रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें