27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याएं दूर करने का मिला आश्वासन

समस्याएं दूर करने का मिला अाश्वासनलेस्लीगंज में जनसंपर्क अभियान ने पकड़ा जोर पंचायत को अव्वल बनाना ही लक्ष्य : मनोरंजन लेस्लीगंज(पलामू). कोटखास पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी मनोरंजन दुबे ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में पंचायत को अव्वल बनाना उनका लक्ष्य है और इस लक्ष्य की […]

समस्याएं दूर करने का मिला अाश्वासनलेस्लीगंज में जनसंपर्क अभियान ने पकड़ा जोर पंचायत को अव्वल बनाना ही लक्ष्य : मनोरंजन लेस्लीगंज(पलामू). कोटखास पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी मनोरंजन दुबे ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में पंचायत को अव्वल बनाना उनका लक्ष्य है और इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वह निरंतर सक्रियता के साथ लगे हैं. जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य किया है, आगे भी वह निरंतर यह अभियान जारी रखेंगे. जनता के विश्वास की रक्षा कर विकास और विश्वास का बेहतर माहौल तैयार करना, उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ उपार्जन वर्मा, राजेश भुइंया, राजबली महतो, रामविलास शर्मा, महिमानंद दुबे, मुंद्रिका राम सहित कई लोग मौजूद थे.जनता ही सर्वोपरी : चंचलालेस्लीगंज. लेस्लीगंज प्रखंड की उप प्रमुख सह पीपरा खुर्द पंचायत की पंसस पद की उम्मीदवार चंचला तिवारी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से शतरंज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. चंचला तिवारी ने कहा कि वह सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर राजनीति में आयी हैं. जनता के हितों में कार्य करना उनका लक्ष्य है. क्योंकि वह यह मानकर चलती है कि जनता उनके लिए सर्वोपरी है और जनता के लिए ही काम करना है. इस इलाके को विकास का मॉडल बनाना उनका लक्ष्य है और इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगी हैं. जनसंपर्क में उनके साथ सोनू साव, नगिना सिंह, सत्येंद्र पासवान, सुरेंद्र ठाकुर, रंजु देवी, अनिता देवी सहित कई लोग थे.जनहित में होंगे कार्य : सीमालेस्लीगंज. गुरहा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सीमा खानम ने कहा कि राजनीति उनके लिए धन अर्जन का साधन नहीं है, बल्कि सेवा का माध्यम है. सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव लड़ रही हैं. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. जनसंपर्क में उनके साथ गुलनाज खानम, एकबाल अहमद, मुश्ताक अहमद, अमरेश गिरी, मनोज मेहता सहित काफी संख्या में लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें