23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015 के नंबर वन गेंदबाज बने अश्विन

2015 के नंबर वन गेंदबाज बने अश्विननागपुर. फ्रीडम सीरीज के तहत नागपुर में खेले गये तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया और 12 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए वह मैन ऑफ द मैच चुने गये. अश्विन ने नागपुर टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में […]

2015 के नंबर वन गेंदबाज बने अश्विननागपुर. फ्रीडम सीरीज के तहत नागपुर में खेले गये तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया और 12 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए वह मैन ऑफ द मैच चुने गये. अश्विन ने नागपुर टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 32/5 और 66/7 विकेट लिये. अश्विन के 31 टेस्ट में 169 विकेट हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ा. अश्विन ने इस साल केवल आठ टेस्ट खेले हैं और 17.81 के औसत से 55 विकेट लिये हैं. इस दौरान उन्होंने छह बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिये. दूसरे नंबर पर रहनेवाले ब्रॉड ने 51 विकेट लिये हैं, लेकिन 13 टेस्ट मैच खेले हैं और वे केवल दो बार पांच विकेट ले पाये हैं.एक सीजन में 50 विकेट लेनेवाले अश्विन दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले हरभजन सिंह ने 2008 में 63 विकेट लिये थे यानी कि सात साल बाद किसी भारतीय ने एक सीजन में 50 विकेट लिये हैं. वहीं अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए 56 विकेट लिये हैं. उनसे पहले 1910 में कोलिन ब्लाइथ ने 74 विकेट लिये थे.खिलाड़ी®विकेट®मैच®औसत®बेस्टअश्विन®55®8®17.81®66/7ब्रॉड®51®13®25य10®15/8यासिर शाह®49®7®23®76/7जेम्स एंडरसन®46®11®22.65®42/6मिचेल स्टार्क®43®10®26.26®111/6धम्मिका प्रसाद®41®9®24.95®34/4जोश हेजलवुड®35®9®25.37®38/5नाथन लियोन®35®10®31.14®75/4रंगना हेराथ®33®8®32.91®48/7मोईन अली®32®12®45.06®51/3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें