पंचु…हर समुदाय का मिल रहा है समर्थन : दिलावर फोटो-नेट से पांकी(पलामू). पकरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिलावर खां ने पंचायत के टइया,बसरिया, चौपाल सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर समुदाय के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है. अगर जनता का साथ मिला तो पंचायत के बदहाली को दूर करूंगा. उन्होंने मतदाताओं से हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उनके साथ लखन ठाकुर, पूरन ठाकुर, उदय राम,सैयद जुबेर, सैयद इकबाल सहित कई लोग शामिल थे.क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य : तरन्नुम खातूनफोटो-नेट से पांकी(पलामू). पांकी मध्य जिला परिषद के प्रत्याशी तरन्नुम खातून ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के नावागढ, चापी, फुलवरिया आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर उनके साथ बबलू ओझा, ललन अंसारी, अब्बास अंसारी, उमेश राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.मंजू मानव ने चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो-नेट से पांकी(पलामू). पांकी मध्य जिला परिषद के प्रत्याशी मंजू मानव आइन ने क्षेत्र के माडन, शकलदीपा, नावागढ, सुरजवन आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान मतदाताओं से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उनके साथ सुधीर कुमार, छोटू कुमार सहित कई लोग शामिल थे.जनता के आदेश पर मैदान में : रेशमा बानोफोटो-नेट से पांकी(पलामू). पांकी मध्य जिला परिषद रेशमा बानो ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के माडन,शकलदीपा,चापी आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता महान होती है और उन्होंने जनता का आदेश पर चुनावी समर में उतरी हूं. उन्होंने मतदाताओं से डीजल पंप छाप पर मतदान करने की अपील की.मंजू देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो-नेट से पांकी(पलामू). ताल पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी ने पंचायत के ताल, जोतांग आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर पूर्व मुखिया बिंदु सिंह, अवशेष कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
पंचु…हर समुदाय का मिल रहा है समर्थन : दिलावर
पंचु…हर समुदाय का मिल रहा है समर्थन : दिलावर फोटो-नेट से पांकी(पलामू). पकरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिलावर खां ने पंचायत के टइया,बसरिया, चौपाल सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर समुदाय के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है. अगर जनता का साथ मिला तो पंचायत के बदहाली को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement