30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…टोरी के ट्रैक मैन हड़ताल पर

लीड…टोरी के ट्रैक मैन हड़ताल पर25 चांद 3: हड़ताल पर बैठे ट्रैक मैन.फ्लायर….सहकर्मी के तबादले का विरोध व मांगों के समर्थन में प्रदर्शनएसएसइ पर लगाये कई गंभीर आरोपचंदवा. सहकर्मी के तबादले का विरोध व मांगों के समर्थन में बुधवार को टोरी सेक्शन के अधीनस्थ ट्रैक मैनों ने धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले […]

लीड…टोरी के ट्रैक मैन हड़ताल पर25 चांद 3: हड़ताल पर बैठे ट्रैक मैन.फ्लायर….सहकर्मी के तबादले का विरोध व मांगों के समर्थन में प्रदर्शनएसएसइ पर लगाये कई गंभीर आरोपचंदवा. सहकर्मी के तबादले का विरोध व मांगों के समर्थन में बुधवार को टोरी सेक्शन के अधीनस्थ ट्रैक मैनों ने धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस बाबत बताया गया कि 31 अक्तूबर 2015 को टोरी सेक्शन के ट्रैक मैनों ने मंडल रेल प्रबंधक धनबाद को एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया था. जिसमें समस्याअों का जिक्र था. ज्ञापन में कहा गया था कि कार्यबल की कमी है. लोगों को आवासीय सुविधा तक उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. कार्य के दौरान ट्रैक पर हो रहे रन ओवर पर भी चिंता जतायी गयी थी. वहीं लोगों ने बताया कि नित्य हो रहे हादसे की बाबत एसएसइ द्वारा उच्चाधिकारियों को गलत रिपोर्ट दिया जाता है. उनके द्वारा कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाता है. ट्रैक मैन सह महामंत्री आरआरटीए हाजीपुर जोन राजेश कुमार का तबादला इसका प्रमाण है. कई ट्रैक मैनों ने एसएसइ पर गंभीर आरोप भी लगाये. जिसमें निजी कार्य कराना, पैसे लेकर उपस्थिति बनाना, ड्यूटी बांटने में भेदभाव करना शामिल है. हालांकि इन आरोपों की बाबत एसएसइ ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. इधर, ट्रैक मैनों के हड़ताल पर चले जाने से रेलवे परिचालन पर असर होने की संभावना है. मांगें नहीं मानी जाने पर ट्रैक मैनों ने हड़ताल पर डटे रहने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें