अपहरण के आराेप में मुखिया प्रत्याशी गिरफ्ताररमकंडा (गढ़वा)- हरहे पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह का मामला- पुलिस ने चंदेश्वर प्रसाद काे देसी पिस्ताैल के साथ पकड़ाप्रतिनिधि, रमकंडा (गढ़वा) रमकंडा प्रखंड की हरहे पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह के अपहरण के मामले में पुलिस ने उसी पंचायत के डीलर सह मुखिया प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक ने बताया कि चंदेश्वर प्रसाद स्थानीय डीलर के साथ पंचायत चुनाव में मुखिया पद का प्रत्याशी भी था. उसे आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जायेगा. विदित हो कि मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह का मतदान से पहले 21 नवंबर की रात में अपहरण कर लिया गया था. मतदान के दूसरे दिन पुलिस ने उन्हें मुक्त करा लिया था. पुलिस का अनुसंधान जारी है. रंका एसडीपीओ अभय कुमार झा भी इस मामले में शोभनाथ सिंह सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. अपहरण में मेरा हाथ नहीं : नितांतजी खुद रची थी साजिश इधर, टीपीसी के एरिया कमांडर नितांतजी ने शोभनाथ सिंह के अपहरण में अपने दस्ते का हाथ होने से इनकार किया है. प्रभात खबर प्रतिनिधि को फोन कर नितांतजी ने कहा कि उसे बदनाम करने के लिए उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. उसने कहा कि चंदेश्वर प्रसाद, गिरिजा लाल, श्रवण प्रसाद आदि ने साजिश के तहत शोभनाथ सिंह को उसके रिश्तेदार के यहां बाहाहारा भेज दिया था. उन्हीं लोगों द्वारा शोभनाथ के अपहरण की अफवाह फैलायी गयी थी, ताकि शोभनाथ को सहानुभूति वोट मिले.
अपहरण के आरोप में मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार
अपहरण के आराेप में मुखिया प्रत्याशी गिरफ्ताररमकंडा (गढ़वा)- हरहे पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह का मामला- पुलिस ने चंदेश्वर प्रसाद काे देसी पिस्ताैल के साथ पकड़ाप्रतिनिधि, रमकंडा (गढ़वा) रमकंडा प्रखंड की हरहे पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह के अपहरण के मामले में पुलिस ने उसी पंचायत के डीलर सह मुखिया प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement