पाटन पश्चिमी इलाके का होगा समेकित विकास: दयानंद फोटो-23 डालपीएच-6प्रतिनिधि:पाटन: पलामूपाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र के उम्मीदवार दयानंद सिंह ने सोमवार को किसैनी, गोलमारा, बंजारी, सतहे सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से गले की टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान दयानंद सिंह ने कहा कि वह पाटन पश्चिमी क्षेत्र के समेकित विकास के लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. क्योंकि उन्होंने देखा है कि इलाके का समेकित विकास नहीं हुआ है. जिन लोगों को क्षेत्र की जनता ने अवसर दिया, वह जनता के उम्मीदवारों पर खरा नहीं उतरे. जनविश्वास की रक्षा कर इलाके को विकास के मामले में नंबर बनाना उनकी प्राथमिक ता होगी. जनसंपर्क के दौरान जनता का रूझान उनके प्रति है. इसलिए वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है. दौरा में उनके साथ अयोध्या सिंह, विनोद, विनायक, सुरेंद्र, योगेंद्र, सदीक मियां, नीरज सिंह सहित काफी संख्या में लोग थे.विशेष ने किया जनसंपर्कफोटो-23 डालपीएच-23पाटन:पलामू: पचकेडिया के मुखिया पद के प्रत्याशी विशेष पासवान ने मोटरसाइकिल से पंचायत का भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि यदि वह चुनाव जीतेंगे तो पचकेडिया पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनायेंगे. जनभावनाओं के अनुरूप विकास का कार्य करायेंगे. बनायेंगे विकास का माहौल: अखिलेशपाटन: पलामू: उताकी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी अखिलेश सिंह ने पंचायत का भ्रमण कर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत में विकास का बेहतर माहौल तैयार करना उनकी प्राथमिकता है. विकास के लक्ष्य को लेकर ही वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. जनता का व्यापक समर्थन उन्हें मिल रहा है. सभी को साथ लेकर चलेंगे: शिवशंकरफोटो-23 डालपीएच-26पाटन: पलामू: पाटन जिप सदस्य पद के उम्मीदवार शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि सामाजिक भाईचारे को मजबूत कर इलाके में विकास का बेहतर माहौल बनाना उनकी प्राथमिकता है. वह क्षेत्र का विकास व सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. यदि जनता आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो वह इलाके को शिक्षित, विकसित व सिंचित बनायेंगे.जनसंपर्कफोटो-23 डालपीएच-25पाटन:पलामू: पाटन पश्चिमी के जिला परिषद के सदस्य पद के उम्मीदवार रामानंद पांडेय ने कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से बेल्ट छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि यदि जनता ने मौका दिय तो कभी भी शिकायत का अवसर नहीं देंगे. निरंतर सेवा कार्य में लगे रहेंगे. उन्होंने पाल्हे, नावाडीह,गंगतुआ आदि गांवों का दौरा किया.
BREAKING NEWS
पाटन पश्चिमी इलाके का होगा समेकित विकास: दयानंद
पाटन पश्चिमी इलाके का होगा समेकित विकास: दयानंद फोटो-23 डालपीएच-6प्रतिनिधि:पाटन: पलामूपाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र के उम्मीदवार दयानंद सिंह ने सोमवार को किसैनी, गोलमारा, बंजारी, सतहे सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से गले की टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान दयानंद सिंह ने कहा कि वह पाटन पश्चिमी क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement