21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब एससी, एसटी युवक-युवतियों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग

गरीब एससी, एसटी युवक-युवतियों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग15 संस्थानों ने कोचिंग कराने का दिया है आवेदनवरीय संवाददाता, रांचीसरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आर्थिक रूप से कमजोर युवकों को पांच महीने तक नि:शुल्क कोचिंग मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इन युवक युवतियों को निबंधित निजी कोचिंग संस्थान, झारखंड सरकार के मान्यता प्राप्त […]

गरीब एससी, एसटी युवक-युवतियों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग15 संस्थानों ने कोचिंग कराने का दिया है आवेदनवरीय संवाददाता, रांचीसरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आर्थिक रूप से कमजोर युवकों को पांच महीने तक नि:शुल्क कोचिंग मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इन युवक युवतियों को निबंधित निजी कोचिंग संस्थान, झारखंड सरकार के मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्थान और कोचिंग संस्थानों में कोचिंग की सुविधा दी जायेगी. सरकार रांची और दुमका में यह सुविधा उपलब्ध करायेगी. सरकार की तरफ से संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से संचालित होनेवाली परीक्षा, राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से ली जानेवाली परीक्षाएं, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे, बैंकिंग और अन्य परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. कल्याण विभाग की तरफ से प्रशिक्षण के लिए संस्थानों को अधिकतम 20 हजार रुपये और न्यूनतम 10 हजार रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे. संस्थानों को चयनित छात्र-छात्राओं को एक हजार रुपये छात्रवृत्ति भी देनी होगी. प्रत्येक छात्रों को छात्रावास और खाने-पीने की सुविधाएं भी देनी होगी. सिविल सर्विसेज के चार महीने के लिए 15 हजार रुपये प्रति छात्र और पांच महीने की कोचिंग के लिए 22 हजार रुपये प्रति छात्र की राशि संस्थानों को दी जायेगी. बैंकिंग और रेलवे के प्रशिक्षण के लिए 10 हजार, यूपीएससी की तरफ से ली जानेवाली सीडीएस, एनडीए, राज्य कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी की कोचिंग के लिए भी 10 हजार रुपये प्रति छात्र सरकार वहन करेगी. सरकार की तरफ से इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमबीए और अन्य पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.आवेदन तो मंगाये गये, पर संस्थानों का चयन नहींकल्याण विभाग की तरफ से दो माह पहले संस्थानों के चयन के लिए आवेदन भी मंगाये थे. पर अब तक संस्थानों का चयन नहीं किया गया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड मैनेजमेंट (एनआइबीएम), सिनर्जी समेत एक दर्जन से अधिक संस्थानों ने कोचिंग देने के लिए आवेदन दिया है. निविदा समिति की तरफ से अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें