27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्मित वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…

किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार… फोटो-22 डालपीएच-14कैप्सन- अग्रसेन भवन में भजन-कीर्तनप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. अग्रसेन भवन में श्री श्यामजन्मोत्सव मनाया गया. इसका आयोजन श्रीश्याम मित्र मंडल द्वारा किया गया. इस अवसर पर शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद श्रीश्याम ज्योत का अखंड पाठ हुआ था. रविवार की शाम चार बजे से श्रीश्याम बाबा की पूजा-अर्चना […]

किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार… फोटो-22 डालपीएच-14कैप्सन- अग्रसेन भवन में भजन-कीर्तनप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. अग्रसेन भवन में श्री श्यामजन्मोत्सव मनाया गया. इसका आयोजन श्रीश्याम मित्र मंडल द्वारा किया गया. इस अवसर पर शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद श्रीश्याम ज्योत का अखंड पाठ हुआ था. रविवार की शाम चार बजे से श्रीश्याम बाबा की पूजा-अर्चना की गयी. प्रदीप सावडियां व उनकी धर्मपत्नी ने गणेश पूजन किया. पूजा अनुष्ठान के बाद भजन-कीर्तन शुरू हुआ. धनबाद से आये कलाकार पंकज मोदी व पंकज सावडियां ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भजन का दौर देर रात तक चलता रहा. काफी संख्या में श्यामभक्त भजन-कीर्तन का रसास्वादन करते रहे. इस क्रम में कलाकारों ने किस्मतवालों को मिलता है श्री श्याम तेरा दरबार, बिना मांगें ही देने वाला है ऐसा मेरा खाटूवाला आदि भजन-कीर्तन पर श्रीश्याम भक्त भावविभोर होकर नृत्य कर रहे थे. इससे पहले राजेश अग्रवाल, सागर सिंघानियां, मुरारी लाठ, भरत सावडियां आदि श्याम भक्तों ने कई भजन प्रस्तुत किया. श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर श्याम भक्तों ने श्याम बाबा का आकर्षक दरबार सजाया था. इसे सफल बनाने में पवन दारूगा, संतोष लाठ, राजेश उदयपुरी, पिंकू सिंघई, बाबू केजरीवाल, विमल उदयपुरी, डब्बू सावडियां, पुनीत लाठ, ललू उदयपुरी, श्याम कामदार, ऋषि लाठ, चिंटू कामदार, भरत सावडियां, विजय सावडियां आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें