27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….जिप के 37 व पंसस के 185 लोगों ने परचा दाखिल किया

….जिप के 37 व पंसस के 185 लोगों ने परचा दाखिल किया फोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नामांकन के तीसरे दिन जिप सदस्य के लिए 37 व पंसस पद के लिए 185 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. जिप सदस्य पद के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल […]

….जिप के 37 व पंसस के 185 लोगों ने परचा दाखिल किया फोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नामांकन के तीसरे दिन जिप सदस्य के लिए 37 व पंसस पद के लिए 185 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. जिप सदस्य पद के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उसमें चैनपुर पश्चिमी जिप क्षेत्र के ससीमा देवी, चंचला देवी, वीरेंद्र कुमार तिवारी, प्रभा देवी, अशोक कुमार तिवारी, गोपाल चौधरी, चैनपुर मध्य जिप क्षेत्र से निर्मला पांडेय , सुमित्रा पासवान, चैनपुर उतरी जिप क्षेत्र से गजेंद्र प्रसाद चौरसिया, शंभू प्रसाद, चैनपुर पूर्वी जिप क्षेत्र से अभय कुमार सिंह, मनोज महतो, भोला पांडेय, मेदिनीनगर उतरी जिप क्षेत्र से किरण शुक्ला, ममता सिंह, आशा तिवारी, आशा देवी, संध्या शुक्ला, मंजुलता देवी, संगीता तिवारी, मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र से कृष्ण कुमार सिंह, शिवनंदन सिंह, विकेश कुमार शुक्ला, डा दिब्याकुमारी तिवारी, प्रवीण कुमार तिवारी, अर्जुन सिंह, योगेंद्र सिंह, विश्रामपुर जिप क्षेत्र से रविंद्र पासवान, चंद्रदेव राम, उदेश्वर राम, पांडू जिप क्षेत्र से इदरीस अंसारी, प्रभु विश्वकर्मा, उदय राम, नंदकुमार शर्मा, अनिल कुमार चंद्रवंशी, अनुप कुमार गुप्ता के नाम शामिल है. पंसस पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी बंका राम के समक्ष सदर प्रखंड के 53 व चैनपुर, रामगढ, पांडू व विश्रामपुर प्रखंड के 132 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी अरूण एक्का के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया.क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बनाना प्राथमिकताफोटो-18 डालपीएच-4कैप्सन-नामांकन करने जाती दिव्या तिवारीपोलपोल:पलामू: मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के जिप पद के प्रत्याशी डा दिब्या कुमारी तिवारी ने कहा कि जिप क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बनाना उनकी प्राथमिकता है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना, नवजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है. वह सेवा भावना के तहत राजनीति में आयी हैं. श्रीमती देवी समर्थकों के साथ नामांकन परचा दाखिल किया.जरूरतमंदों तक पहुंचेगा विकास: शिवनंदनफोटो-18 डालपीएच-5कैप्सन-शिवनंदन सिंहपोलपोल, पलामू. मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के लिए शिवनंदन सिंह ने नामांकन परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने के बाद कहा कि जरूरतमंदों तक विकास की किरण पहुंचाना उनका लक्ष्य है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, इसे लेकर वह काम करेंगे. क्योंकि किसान खुशहाल होंगे तभी राष्ट्र खुशहाल होगा.दुर्गावती ने किया नामांकनफोटो-18 डालपीएच-17मेदिनीनगर: रेडमा उतरी पंचायत से पंसस पद के लिए दुर्गावती देवी ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. श्रीमती देवी समाजसेवी वाल्मिकी तिवारी की पत्नी हैं. श्रीमती देवी ने कहा कि जरूरतमंदों तक विकास योजना का लाभ पहुंचाना उनका लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें