23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2016 में मनेगा जलस्रोत संरक्षण समारोह : राय

2016 में मनेगा जलस्रोत संरक्षण समारोह : राय मेदिनीनगर. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने जल स्रोतों के संरक्षण पर जोर दिया है. कहा कि जो परिस्थिति बनी है, उसमें जल स्रोतों के संरक्षण के बिना प्राकृतिक धरोहर का संरक्षण संभव नहीं है. आज जल प्रदूषण दूर करने की बात होती है. ऐसी […]

2016 में मनेगा जलस्रोत संरक्षण समारोह : राय मेदिनीनगर. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने जल स्रोतों के संरक्षण पर जोर दिया है. कहा कि जो परिस्थिति बनी है, उसमें जल स्रोतों के संरक्षण के बिना प्राकृतिक धरोहर का संरक्षण संभव नहीं है. आज जल प्रदूषण दूर करने की बात होती है. ऐसी स्थिति तब बनती है, जब जल स्रोतों को मानव द्वारा प्रदूषित कर दिया जाता है. आहर,तालाब व नदी में गंदगी फैलती है, हमे ऐसा प्रयास करना चाहिए कि यह गंदा ही न हो.मंत्री श्री राय रविवार को स्वयंसेवी संस्था सेसा द्वारा पलामू के जल स्रोतों व अन्य प्राकृतिक धरोहर का संरक्षण एवं पारिस्थिति पर्यटन की संभावनाएं पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेसा के अध्यक्ष प्रो एससी मिश्रा ने की, संचालन संस्था के महासचिव कौशिक मल्लिक ने किया. सेमिनार में मंत्री श्री राय ने कहा कि 2016 में जल स्रोत संरक्षण समारोह मनाया जायेगा. राज्य सरकार भी इसे लेकर गंभीर है. सेसा के जमशेदपुर प्रभारी मनोज सिंह ने विषय प्रवेश कराया. डॉ रमेश चंचल ने कहा कि प्रकृति द्वारा दिये गये धरोहरों की रक्षा कर हम अपने उपकार करते हैं. इस मौके पर सेसा के परियोजना निदेशक डॉ जसबीर बग्गा, भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, महामंत्री विजय ओझा, भाजपा नेता अमित तिवारी, डॉ बीपी शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें