बेतला : बेतला-केचकी मार्ग पर कुटमू मोड के समीप सोमवार की शाम एक पिकअप वैन पलट गया. इससे उस पर सवार वीरेंद्र प्रसाद व एक अन्य घायल हो गये. बताया जाता है कि पिकअप वैन मेदिनीनगर से आ रहा था, इसी क्रम में कुटमू के समीप उसका पिछला टायर फट गया. इससे असंतुलित होकर वैन पलट गया.
मोबाइल चोर पकड़ाया :बेतला
बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी गांव में भैराव सिंह के घर से मोबाइल की चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पूछताछ करने पर चोर ने अपना नाम रूपेश दीक्षित बताया.