कई मोबाइल एप की शुरुआत रांची. राज्य सरकार ने मोबाइल गवर्नेंस की दिशा में नया कदम बढ़ाया है. रविवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कई एप सेवा की शुरुआत की गयी. इस योजना के शुरू होने से आम लोग मोबाइल के माध्यम से सरकार से मिलनेवाली कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. कई पोर्टल की भी शुरुआत की गयी है. इससे तकनीकी के माध्यम से सूचना सेवाओं का लाभ मिल पायेगा. कौन-कौन से एप ब्लड डोनर एप : इसमें रक्तदान करनेवालों की सूची मोबाइल नंबर सहित रहेगी. जिलावार रक्त की उपलब्धता की जानकारी रहेगी. जरूरत के हिसाब से लोग इस एप का इस्तेमाल कर सकेंगे. कूड़ा-कचरा एप : इसका उपयोग शहर को साफ रखने के लिए किया जा सकेगा. कोई भी व्यक्ति इस एप पर शहर में जमा कचरे का फोटो खींच कर डाल सकता है. इससे सफाई कर्मी तुरंत वहां पहुंच कर कचरा उठा सकेंगे. मैं भी पुलिस एप : इस एप पर कोई भी आपराधिक घटना की जानकारी दी जा सकेगी. शिकायत भी दर्ज करायी जा सकती है. घटना की जानकारी डालते ही संबंधित थाने को इसकी जानकारी मिल जायेगी. सभी थानों को अलर्ट मिल जायेगा. एम संवाद एप : इस एप पर कोई भी व्यक्ति आम समस्या की जानकारी दे सकेगा. कार्रवाई की स्थिति की जानकारी ली जा सकेगी. शिकायत से संबंधित फोटो भी एप पर डाला जा सकता है. इसकी मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने इस मौके पर माइ-आरएमसी, विधि पोर्टल और बिल्डिंग मैनजमेंट पोर्टल की भी शुरुआत की. फसल प्रबंधन सूचना एप : किसान इस एप का उपयोग कर फसलों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. गूगल के माध्यम से भी फसलों की जानकारी दी जायेगी. वृक्षारोपण एप : इसके माध्यम से वृक्षारोपण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. पौधशाला एप : राज्य में स्थित पौधशाला की जानकारी मिलेगी. वहां उपलब्ध पौधों की जानकारी भी मिल पायेगी. पौधों की उपलब्धता और वेराइटी की जानकारी भी दी जायेगी. सूचना प्रबंधन एप : इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल पायेगी. इसका अनुश्रवण भी हो पायेगा. क्षेत्र के विकास की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. झारसेवा एप : इसमें बेरोजगारों के लिए रोजगार संबंधी जानकारी रहेगी. ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी इसमें रहेगी. कर सेवा एप : इसके माध्यम से कर दाता सरकार से मिलनेवाली कर संबंधी सूचना प्राप्त कर सकेंगे. जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास अतिथियों ने इस मौके पर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत चार योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें ओरमांझी ग्रामीण जलापूर्ति योजना, चुम्बा ग्रामीण जलापूर्ति योजना रामगढ़, बेंगाबाद ग्रामीण जलापूर्ति योजना गिरिडीह तथा मानगो जलापूर्ति योजना के विस्तारीकरण का काम है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मुख्यमंत्री जन वन योजना की शुरुआत की. इसके तहत किसानों के खेत पर वृक्षारोपण किया जा सकेगा. इसमें सरकार 50 फीसदी खर्च वहन करेगी. कम से कम एक एकड़ तथा अधिकतम 50 एकड़ जमीन पर इसका लाभ मिल पायेगा. इसकी पुस्तिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री ने किया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सिकल सेल एनीमिया के स्क्रीनिंग योजना की शुरुआत की गयी. राज्य के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए टेली मेडिसिन योजना की शुरुआत की गयी. इस मौके पर कोडरमा के एक मरीज को अमेरिका के एक चिकित्सक से टेली काफ्रेंसिंग के माध्यम से दवा का सुझाव दिया गया. पशुपालन विभाग की ग्रामीण महिलाओं के लिए दुधारू गाय की योजना की शुरुआत की गयी. एंटी करप्शन ब्यूरो के गठन की विधिवत घोषणा की गयी. इसकी एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. कृषि रथ रवाना, छात्राओं को मिला योजना का लाभइस मौके पर कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिहं ने रबी कृषि रथ को रवाना करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि रथ सभी जिलों में पंचायत और प्रखंडों तक जायेगी. किसानों को तकनीकी जानकारी देगी. किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच भी होगी. इस मौके पर सीएम ने मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की शुरुआत पांच छात्राओं को चेक देकर किया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने दो बस संचालकों को एसी डीलक्स बस का परमिट सौंप कर एसी बस डीलक्स सेवा की शुरुआत की. स्वच्छ झारखंड का लोगो लांचइस मौके पर स्वच्छ झारखंड का लोगो लांच किया गया. स्वच्छता विभाग की एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. मलूटी पर डाक टिकट जारी राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मलूटी का डाक टिकट भी जारी किया. मलूटी में टेरा कोटा का मंदिर है. इसे 17वीं शताब्दी का बताया जाता है. इस मौके पर डाक विभाग के चीफ पीएमजी अभय शेखर प्रसाद भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कई मोबाइल एप की शुरुआत
कई मोबाइल एप की शुरुआत रांची. राज्य सरकार ने मोबाइल गवर्नेंस की दिशा में नया कदम बढ़ाया है. रविवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कई एप सेवा की शुरुआत की गयी. इस योजना के शुरू होने से आम लोग मोबाइल के माध्यम से सरकार से मिलनेवाली कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement