नेता नहीं बेटा बन कर काम करूंगा : संजय फोटो-14 डालपीएच-3कैप्सन- नामांकन के लिए जाते संजय सिंहपोलपोल/सतबरवा(पलामू). सदर दक्षिणी जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद के प्रत्याशी संजय सिंह ने शनिवार को नामांकन परचा दाखिल किया. इसके पहले श्री सिंह ने सदर दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. लहलहे, पोलपोल, झाबर, सुआ, कौडिया, चांपी आदि गांवों का दौरा कर लोगों को नामांकन में शामिल होने का आग्रह किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें आशिर्वाद देती है, तो वह नेता नहीं, बल्कि बेटा बन कर काम करने का प्रयास करेंगे. राजनीति में उन्होंने सेवा की भावना से ही कदम रखा है. मौके पर रामचंद्र पांडेय, एन होदा, नंदकुमार सिंह, शंखपति सिंह, देवलाल सिंह निराला, आनंद सिंह, सोबरती मियां, हंसराज ठाकुर, रामपाल शुक्ला, बुलाकी सिंह, रविंद्र यादव, मुन्ना सिंह, अजय तिवारी, सुशील सिंह, निर्मल तिवारी, उदयनाथ तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
नेता नहीं बेटा बन कर काम करूंगा : संजय
नेता नहीं बेटा बन कर काम करूंगा : संजय फोटो-14 डालपीएच-3कैप्सन- नामांकन के लिए जाते संजय सिंहपोलपोल/सतबरवा(पलामू). सदर दक्षिणी जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद के प्रत्याशी संजय सिंह ने शनिवार को नामांकन परचा दाखिल किया. इसके पहले श्री सिंह ने सदर दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. लहलहे, पोलपोल, झाबर, सुआ, कौडिया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement