Advertisement
टांगी से मार कर युवक की हत्या
हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुल्हिया गांव के 45 वर्षीय राजेश्वर भुइयां की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की देर शाम की है. घटना का कारण आपसी रंजिश बतायी जा रही है. मृतक के भाई राजेंद्र भुइयां ने गांव के ही दिलीप भुइयां, रंजीत भुइयां व जगदीश भुइयां के […]
हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुल्हिया गांव के 45 वर्षीय राजेश्वर भुइयां की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की देर शाम की है. घटना का कारण आपसी रंजिश बतायी जा रही है.
मृतक के भाई राजेंद्र भुइयां ने गांव के ही दिलीप भुइयां, रंजीत भुइयां व जगदीश भुइयां के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि उक्त तीनों आरोपी गुरुवार की शाम मृतक के घर पहुंचे और दारू पिलाने की बात कहकर साथ ले गये. देर रात तक जब राजेश्वर भुइयां नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में कोठिला पहाड़ के नीचे नीम के पेड़ के पास उसके शव को देखा गया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना के बाद तीनों आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.
थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहली नजर में घटना का कारण आपसी रंजिश है. पुलिस हर बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement