रांची के महत्वपूर्ण स्थलों का 14 मिनट का शो होगा-जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालयों में लाइटें लगाने का निर्देश-सभी गैर सरकारी अस्पतालों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जायेगावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड स्थापना दिवस को लेकर जिला मुख्यालयों से लेकर प्रखंड मुख्यालयों को लाइटों से सजाया जा रहा है. शहर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई भी की जा रही है. डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार स्थापना दिवस पर रांची जिले में खास तैयारी करने का निर्णय लिया गया है. बिरसा मुंडा स्टेडियम में रांची जिले का भी फुड स्टॉल होगा. इसमें झारखंडी व्यंजन का स्वाद चख सकेंगे. साथ ही रांची जिला के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, मंदिरों व फॉल का संक्षिप्त परिचय एलइडी के जरिये दिखाया जायेगा. यह शो करीब 14 मिनट का होगा. सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव को निर्देश दिया गया है कि शहर में जितने भी गैर सरकारी अस्पताल हैं वहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाये. शहर में फ्लेक्स भी लगाया जायेगा. इसमें रांची जिले का नक्शा बना होगा.
रांची के महत्वपूर्ण स्थलों का 14 मिनट का शो होगा
रांची के महत्वपूर्ण स्थलों का 14 मिनट का शो होगा-जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालयों में लाइटें लगाने का निर्देश-सभी गैर सरकारी अस्पतालों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जायेगावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड स्थापना दिवस को लेकर जिला मुख्यालयों से लेकर प्रखंड मुख्यालयों को लाइटों से सजाया जा रहा है. शहर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement