अगले बजट का 60 फीसदी गरीब और गांव के लिए : रघुवर कृषि निदेशालय का किया उदघाटन वरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अगले साल (2016-17) के बजट की 60 से 70 फीसदी राशि गांव और गरीबों पर खर्च होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. किसानों को आधुनिकतम ज्ञान दिया जायेगा. चेक डैम का पैसा गांव के लोगों को खर्च करने के लिए दिया जायेगा. गांव के लोग ही तय करेंगे कि चेक डैम का निर्माण कैसे होगा. श्री दास शुक्रवार को कांके रोड में कृषि निदेशालय का उदघाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि किसान, गांव, गरीब सरकार की प्राथमिकता है. 68 साल बाद भी किसानों को सिंचाई सुविधा नहीं मिली है. बिजली, पेयजल की सुविधा नहीं है. सरकार आने वाले पांच साल में किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट लायेगी. सरकार चाहती है कि लैब में हो रहा काम लैंड (खेतों) तक पहुंचे. सोलर पावर से संचालित होगा नया कृषि निदेशालय कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि नया कृषि निदेशालय सोलर पावर से संचालित होगा. यह किसानों के लिए मंदिर और मसजिद के समान होगा. कृषि सचिव ने स्वागत करते हुए बताया कि इसमें सभी निदेशकों को एक स्थान पर बैठने की सुविधा मिल जायेगी. संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने किया. इस मौके पर भूमि संरक्षण निदेशक राजीव कुमार, समेति निदेशक अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. एक नजर में कृषि भवन शिलान्यास : 24 मार्च 2012लागत : 8.05 करोड़एरिया : 74,855 वर्गफीटकमरा : 94हॉल : सातकैंटीन : 1730 वर्ग फीटपार्किंग : 12900 वर्ग फीटकार्यालय : प्रथम तल : कृषि व समेति निदेशालय, दूसरा तल : भूमि संरक्षण निदेशालय, सीइओ जैसमिन, तीसरा तल : उद्यान, बागवानी, बीज परीक्षण कार्यालय. चौथा तल : मंत्री व सचिव का कार्यालय व सभाकक्ष.
अगले बजट का 60 फीसदी गरीब और गांव के लिए : रघुवर
अगले बजट का 60 फीसदी गरीब और गांव के लिए : रघुवर कृषि निदेशालय का किया उदघाटन वरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अगले साल (2016-17) के बजट की 60 से 70 फीसदी राशि गांव और गरीबों पर खर्च होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. किसानों को आधुनिकतम ज्ञान दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement