लेस्लीगंज : 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया फोटो-6 डालपीएच-2 से 12 तक लेस्लीगंज(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत लेस्लीगंज में मुखिया पद के लिए 28 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविंद्र कुमार के पास दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालों में कोटखास पंचायत से शंकर प्रसाद, मनोरंजन दुबे, संतोष मिश्रा, आनंदी देवी व नवलकिशोर राय, जुरू पंचायत से गुड्डू कुमार राम, पूर्णाडीह पंचायत से गुडी देवी, हरतुआ पंचायत से शांति देवी व पूनम देवी, दारूडीह पंचायत से आशा देवी व सरिता देवी, लेस्लीगंज पंचायत से महमूद आलम व जमुना प्रसाद सोनी, कुराईन पतरा पंचायत से मनीष प्रसाद यादव, सांगबार पंचायत से राजू भुइयां व मीरा देवी, ओरिया कला पंचायत से गीता देवी, कुंदरी पंचायत से गौतम कुमार तिवारी व अरुण कुमार सिंह, राजहरा पंचायत से सुमित्रा देवी, पीपरा खुर्द पंचायत से अनिता देवी, जामुनडीह पंचायत से सुरमिला देवी, ममता देवी, साधना देवी व रंभा देवी, डबरा पंचायत से सुनिता देवी, सुमन देवी व मंजु देवी का नाम शामिल है. नामांकन करने वालों में 13 व महिला व 15 पुरूष अभ्यर्थी थे. वहीं नौडीहा व चौरा पंचायत से आज मुखिया पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पांच बजे शाम तक कुल 70 नामांकन हो चुका था. जबकि नामांकन की प्रक्रिया देर शाम तक जारी था. मौके पर विधि व्यवस्था प्रभारी मधुसुदन पूर्ति, अरुण कुमार दुबे, रणधीर जायसवाल, विकास पांडेय सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
लेस्लीगंज : 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया
लेस्लीगंज : 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया फोटो-6 डालपीएच-2 से 12 तक लेस्लीगंज(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत लेस्लीगंज में मुखिया पद के लिए 28 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविंद्र कुमार के पास दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालों में कोटखास पंचायत से शंकर प्रसाद, मनोरंजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement