ग..आयुषी ने राज्य का नाम रोशन किया : अलखनाथ कलस्टर स्तरीय टेबल टेनिस में तीसरा स्थान पानेवाली आयुषी राज्य की पहली खिलाड़ी बनीआयुषी गढ़वा आरके पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा हैं5जीडब्लूपीएच17- आयुषी के साथ प्रेसवार्ता करते अलखनाथ पांडेयगढ़वा. शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा आयुषी कुमारी ने राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य की ओर से प्रतियोगिता में पहला खिलाड़ी बनकर झारखंड का नाम रोशन किया है. विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीबीएसइ द्वारा कलस्टर स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगता का आयोजन रांची में किया गया था. इसमें चार राज्यों के 35 टीम भाग ली थी. प्रतियोगिता में आयुषी ने झारखंड राज्य की ओर से तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके लिए आयुषी को 35000 रुपये व मेडल मिलेंगे. इस उपलब्धि के बाद आयुषी का चयन 25 नवंबर से हिमाचल प्रदेश के धर्मशीला में आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया गया है. श्री पांडेय ने बताया कि आयुषी के अलावा विद्यालय के चार खिलाड़ी सीनियर वर्ग में साहिल अनवर,नीतू कुमारी व फैजान अख्तर तथा जूनियर वर्ग में राहुल राज,विवेक दूबे व ऋषभ राज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पाचवां स्थान प्राप्त किया है. इधर रांची में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में विद्यालय के सरौभ सिंह व आकाश सिंह को पुरस्कृत किये जाने पर विलय के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने बधाई दी है. इस मौके पर प्राचार्य शालीग्राम पांडेय, वरीय शिक्षिका प्रियंका वर्मन सहित कई शिक्षक उपलब्ध थे.
ग..आयुषी ने राज्य का नाम रोशन किया : अलखनाथ
ग..आयुषी ने राज्य का नाम रोशन किया : अलखनाथ कलस्टर स्तरीय टेबल टेनिस में तीसरा स्थान पानेवाली आयुषी राज्य की पहली खिलाड़ी बनीआयुषी गढ़वा आरके पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा हैं5जीडब्लूपीएच17- आयुषी के साथ प्रेसवार्ता करते अलखनाथ पांडेयगढ़वा. शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा आयुषी कुमारी ने राज्यस्तरीय टेबल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement