आइटीआइ को बनाया जायेगा स्मार्ट : मृदुला सिन्हावरीय संवाददाता, रांचीश्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा है कि सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) का कायाकल्प किया जायेगा. आइटीआइ की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास में तब्दील किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि ये संस्थान कौशल विकास में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार काॅरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियों के तहत जल्द ही समझौता कर, आइटीआइ का प्रबंधन कंपनियों को सौंपेगी. इसके लिए कंपनियों का चयन भी कर लिया गया है. सरकार आइटीआइ में चलाये जा रहे पारंपरिक पाठ्यक्रमों में भी तब्दीली लाना चाहती है, इसके लिए केंद्र के निर्देश के आलोक में कार्रवाई भी की जा रही है. आइटीआइ में मैनपावर की कमी को भी पाटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक समयबद्ध कार्य योजना के तहत आइटीआइ को बदलने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सक्षम झारखंड योजना पर क्रियान्वयन जल्दश्रम सचिव ने कहा कि विभाग के कौशल विकास मिशन के पायलट प्रोजेक्ट के लिए 70 से अधिक कंपनियों की स्क्रीनिंग कर ली गयी है. इन कंपनियों का तकनीकी प्रेजेंटेशन सात नवंबर से शुरू होगा. सरकार पहले चरण में बेहतर कंपनियों और एजेंसियों का चयन करना चाहती हैं. सक्षम झारखंड नामक पायलट प्रोजेक्ट के लिए कंपनियों काे सूचीबद्ध करने का काम भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
आइटीआइ को बनाया जायेगा स्मार्ट : मृदुला सन्हिा
आइटीआइ को बनाया जायेगा स्मार्ट : मृदुला सिन्हावरीय संवाददाता, रांचीश्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा है कि सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) का कायाकल्प किया जायेगा. आइटीआइ की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास में तब्दील किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि ये संस्थान कौशल विकास में महत्वपूर्ण साबित हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement