वार्डेन की मनमानी से अभिभावक परेशान बीमार होने पर इलाज के लिए घर गयी थी नौवीं कक्षा की छात्रा प्रिया कुमारी वापस होने पर विद्यालय में नहीं करने दे रही है प्रवेश मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रमकंडा का 3जीडब्ल्यूपीएच22-अपनी मां व अभिभावक के साथ प्रिया कुमारी रमंकडा(गढ़वा). कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रमकंडा में पढ़नेवाली कक्षा आठ की छात्रा प्रिया कुमारी को विद्यालय से निष्कासित कर दिये जाने से उसके अभिभावक काफी परेशान हैं. प्रिया के अभिभावक उसे विद्यालय में रखने के लिए लगातार विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वार्डेन किरण कच्छप छात्रा को विद्यालय में रखने से इनकार कर रही है. छात्रा की मां के मुताबिक तीन माह पूर्व प्रिया की तबीयत खराब हो गयी थी. विद्यालय में सही ढंग से इलाज नहीं होने के कारण वह चपरी गांव चली गयी थी. इलाज के बाद ठीक होने पर एक महीने के बाद जब वह अपने अभिभावक के साथ विद्यालय पहुंची, तो वार्डेन ने उसे रखने से इनकार कर दिया. प्रिया की मां जयंती देवी ने कहा कि वार्डेन ने बाद में आने की बात कही. जब वह दुबारा उसे लेकर विद्यालय गयी, तो उसे दशहरा के बाद लेकर आने को कहा गया. आज मंगलवार को छात्रा पुन: मां के साथ विद्यालय पहुंची, तो शिक्षिका पूनम भारती ने वार्डेन को आदेश देने की बात कहकर पुन: उसे वापस लौटा दिया. इसके कारण प्रिया के परिवार के लोग काफी परेशान हैं.इसकी जानकारी ली जायेगी : डीएसइ इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन प्रसाद से पूछे जाने पर पहले तो उन्होंने कहा कि जो विद्यालय चलाता है, वहीं से इसकी जानकारी मिलेगी. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वे इसकी जानकारी लेंगे.
BREAKING NEWS
वार्डेन की मनमानी से अभिभावक परेशान
वार्डेन की मनमानी से अभिभावक परेशान बीमार होने पर इलाज के लिए घर गयी थी नौवीं कक्षा की छात्रा प्रिया कुमारी वापस होने पर विद्यालय में नहीं करने दे रही है प्रवेश मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रमकंडा का 3जीडब्ल्यूपीएच22-अपनी मां व अभिभावक के साथ प्रिया कुमारी रमंकडा(गढ़वा). कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रमकंडा में पढ़नेवाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement