21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंका में 54648 मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग

रंका में 54648 मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग रंका(गढ़वा). रंका में कुल मतदाता 54648 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 28758 तथा महिला मतदाता 25890 हैं. ये मतदाता अपने-अपने पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे. इस प्रखंड में मतदान के लिए 181 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 167 केंद्र अति […]

रंका में 54648 मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग रंका(गढ़वा). रंका में कुल मतदाता 54648 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 28758 तथा महिला मतदाता 25890 हैं. ये मतदाता अपने-अपने पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे. इस प्रखंड में मतदान के लिए 181 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 167 केंद्र अति संवेदनशील और 14 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इसके लिए 18 कलस्टर बनाये गये हैं. पंचायत सिरोईखुर्द में कुल मतदाता 4187 हैं. जिसमें 2224 पुरुष तथा 1963 महिला हैं. कटरा में कुल मतदाता 3837 हैं, जिसमें 2043 पुरुष एवं 1794 महिला हैं. दुधवल में कुल 4223 मतदाता में 2179 पुरुष तथा 2044 महिला हैं. चुतरू में कुल मतदाता 4218 हैं, जिसमें 2180 पुरूष व 2038 महिला हैं. चुटिया में कुल मतदाता 3970 हैं,जिसमें 2096 पुरुष एवं 1874 महिला हैं. विश्रामपुर में कुल मतदाता 3527 हैं, जिसमें 1867 पुरुष तथा 1660 महिला हैं. सोनदाग में कुल मतदाता 3876 हैं, जिसमें 2041 पुरुष तथा 1835 महिला हैं. रंका कला में कुल मतदाता 4438 हैं, जिसमें 2360 पुरुष तथा 2078 महिला हैं. कंचनपुर में कुल मतदाता 4216 हैं, जिसमें 2207 पुरूष तथा 2009 महिला हैं. खरडीहा में कुल मतदाता 3662 हैं, जिसमें 1918 पुरुष एवं 1744 महिला हैं. खपरो में कुल मतदाता 3341 हैं, जिसमें 1743 पुरुष तथा 1598 महिला हैं. मानपुर में कुल मतदाता 3403 हैं, जिसमें 1788 पुरुष तथा 1615 महिला है. तमगेकला में कुल मतदाता 4227 हैं, जिसमें 2214 पुरुष व 2013 महिला, बाहाहारा में कुल मतदाता 3523 हैं, जिसमें 1898 पुरुष और 1625 महिला मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें