मुआवजा घोटाले में एसटी कमीशन गंभीर, अधिकारियों को किया तलबभू- राजस्व सचिव सहित धनबाद के उपायुक्त-एसपी को बुलाया, चार नवंबर को होना है हाजिर धनबाद में आदिवासियों का मुआवजा बिचौलियों ने हड़प लिया था, प्रशासन की भी मिलीभगतब्यूरो प्रमुख, रांची केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने धनबाद में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में हुई गड़बड़ी पर संज्ञान लिया है़ धनबाद में आदिवासियों की जमीन रिंग रोड और दूसरे प्रयोजन के लिए अधिग्रहित की गयी, लेकिन करोड़ों रुपये का मुआवजा बिचौलिये हड़प गये़ इस मामले में एसटी कमीशन ने झारखंड के भू-राजस्व सचिव , गृह विभाग के अपर सचिव, धनबाद के उपायुक्त और एसपी को तलब किया है़ केंद्रीय वित्त सचिव को भी आयोग ने बुलाया है़ इन अधिकारियों से आयोग आदिवासियों को संरक्षण नहीं दिये जाने के बाबत सवाल करेगा़ आयोग का मानना है कि पूरे मामले में प्रशासन के स्तर पर लापरवाही हुई है़ आदिवासियों का हक मारा गया है़ प्रशासन की ओर से आदिवासियों को अधिकार के लिए जो काननू सम्मत रास्ता अपनना चाहिए था, नहीं अपनाया गया़ इन अधिकारियों से अब तक इस दिशा में हुई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी जायेगी़ धनबाद के उपायुक्त और एसपी से स्थानीय प्रशासन द्वारा बिचौलिये और पूरे घोटाले में शामिल अधिकारियों पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी जायेगी़ धनबाद प्रशासन से मुआवजा घोटाले में दर्ज हुए मामले की अद्यतन रिपोर्ट ली जायेगी. डीजीपी के साथ एसटी उत्पीड़न मामले की होगी समीक्षा आयोग ने राज्य के डीजीपी को भी बुलाया है़ डीजीपी के साथ आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव राज्य में आदिवासी उत्पीड़न के दर्ज मामले की समीक्षा करेंगे़ आदिवासी उत्पीड़न की घटनाओं में हुई कार्रवाई की जानकारी और केस के निष्पादन के बाबत जानकारी जुटायेंगे़ इसके साथ ही कानून को कारगर तरीके से लागू करने पर भी चर्चा होगी़आयोग ने करायी थी जांच, टीम पहुंची थी धनबादआदिवासी रैयतों का मुआवजा हड़पने जाने की खबर मीडिया में आने के बाद एसटी कमीशन ने स्वत: संज्ञान लिया था़ आयोग की दो सदस्यी टीम जांच के लिए धनबाद भी पहुंची थी़ टीम के सदस्यों ने भुक्तभोगियों से बात भी थी़ इस मामले में स्थानीय प्रशासन से भी पूरी जानकारी जुटायी गयी थी़ आयोग की टीम ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी है़ आयोग की दो सदस्यीय टीम ने मुआवजा भुगतान में गड़बड़ी पायी थी़
मुआवजा घोटाले में एसटी कमीशन गंभीर, अधिकारियों को किया तलब
मुआवजा घोटाले में एसटी कमीशन गंभीर, अधिकारियों को किया तलबभू- राजस्व सचिव सहित धनबाद के उपायुक्त-एसपी को बुलाया, चार नवंबर को होना है हाजिर धनबाद में आदिवासियों का मुआवजा बिचौलियों ने हड़प लिया था, प्रशासन की भी मिलीभगतब्यूरो प्रमुख, रांची केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने धनबाद में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में हुई गड़बड़ी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement