Advertisement
जिप के लिए 22 अभ्यर्थियों ने भरा परचा
मेदिनीनगर : प्रथम चरण में जिन इलाकों में पंचायत चुनाव होना है. उन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. बुधवार को जिला परिषद कुल 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जबकि सदर एसडीओ के यहां पंसस पद के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. हुसैनाबाद उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद के लिए […]
मेदिनीनगर : प्रथम चरण में जिन इलाकों में पंचायत चुनाव होना है. उन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. बुधवार को जिला परिषद कुल 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जबकि सदर एसडीओ के यहां पंसस पद के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया.
हुसैनाबाद उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद के लिए इंदु देवी, पूजा देवी, मधुलता रानी, अंजु देवी, बबीता देवी, हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र से रामप्रवेश सिंह, मोहम्मद गाफीर अली, हैदरनगर जिप क्षेत्र से वीरेंद्र राम, रिजवान खां, प्रेमतोष कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह, शशिरंजन सिंह, मोहम्मद इसरार खां, हरिहरगंज पूर्वी जिप क्षेत्र से सीमा देवी, विमला देवी, हुसैनाबाद दक्षिणी जिप क्षेत्र से राधिका देवी, मोहम्मदगंज जिप क्षेत्र से किरण देवी, सुनिता देवी, उंटारीरोड जिप क्षेत्र से मुकेश मेहता, मनोज कुमार सिंह, उपाध्या यादव, पीपरा जिप क्षेत्र से राजश्री देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता : सत्या : हैदनगर जिप क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के बाद सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, चिकित्सा व सिंचाई सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. पिछले पांच वर्षों में इलाके में अपेक्षित विकास नहीं हुआ, जरूरतमंदों तक विकास योजना का लाभ भी नहीं पहुंचा. अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार जनता का समर्थन मिल रहा है. आज नामांकन दाखिल करने के वक्त उनके समर्थन में काफी संख्या में लोग इलाके से आये थे. वह जुलूस की शक्ल में समाहरणालय तक पहुंचे. उनके समर्थन में आये लोगों में काफी उत्साहित थे. इस मौके पर भाजपा के वरीय नेता ज्योतिरिश्वर सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement