अमीरों के लिए काम कर रही है रघुवर सरकार : सिन्हा केवल अरहर नहीं, सभी दालों का तय हो दाम28 डालपीएच 11…प्रेस कांफ्रेंस में झामुमो जिलाध्यक्ष.मेदिनीनगर. झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू ने कहा कि रघुवर सरकार गरीबों के लिए नहीं केवल अमीरों के लिए काम कर रही है. पूरा पलामू सुखाड़ की चपेट में है. लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पलामू को सुखाड़-अकाल क्षेत्र घोषित करने को लेकर झामुमो जिले में जन जागरूकता अभियान चलायेगा. इसके तहत गुरुवार को छहमुहान व रेड़मा चौक पर नुक्कड़ सभी की जायेगी. श्री सिन्हा ने कहा कि उपायुक्त ने शहर के कुछ व्यवसायियों के साथ मीटिंग कर जो अरहर दाल के मूल्य का निर्धारण किया है, वह सरासर गलत है. बैठक में वैसे कई व्यवसायी थे, जो दाल का व्यवसाय नहीं करते हैं. प्रशासन द्वारा केवल औपचारिकता निभायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अरहर के साथ अन्य दाल के मूल्य का भी निर्धारण होना चाहिए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को झारखंड की जनता से कोई मतलब नहीं है. पूरी सरकार बिहार चुनाव में लग गयी है. मौके पर मनौव्वर खां, अख्तर जमां, राजमुनी मेहता, एकबाल सहित कई लोग मौजूद थे.
अमीरों के लिए काम कर रही है रघुवर सरकार : सन्हिा
अमीरों के लिए काम कर रही है रघुवर सरकार : सिन्हा केवल अरहर नहीं, सभी दालों का तय हो दाम28 डालपीएच 11…प्रेस कांफ्रेंस में झामुमो जिलाध्यक्ष.मेदिनीनगर. झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू ने कहा कि रघुवर सरकार गरीबों के लिए नहीं केवल अमीरों के लिए काम कर रही है. पूरा पलामू सुखाड़ की चपेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement