लेस्लीगंज : मेदिनीनगर–पांकी मार्ग पर मुरमुसी के पास बोलेरो के धक्के से पचमो गांव के रामचरितर यादव की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में राजद नेता रामदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुरमुसी के पास रोड जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था.
जानकारी के अनुसार पचमो गांव के रामचरितर यादव बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मुरमुसी के पास बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.