चक्का जाम, कार्यालय बंद करायाफ्लायर…लगातार 26 वें दिन बीएसएनएल की सेवा ठप रहने पर लोगों का गुस्सा फूटासेवा नियमित नहीं होने पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम की चेतावनीलोगों ने जुलूस निकाला, सभा कीकैप्शन…रोड पर ट्रैक्टर खड़ा कर जाम किया गया था.कैप्शन..बीडीअो से बंद में सहयोग करने का आग्रह करते बंद समर्थकमहुआडांड़. महुआडांड़ में लगातार 26 वें दिन भी बीएसएनल की सेवा ठप रही. इसके विरोध में उपभोक्ताअों ने मंगलवार को चक्का जाम किया. सुबह में दोपहिया वाहन पर सवार सैकड़ों लोगों ने बिरसा चौक से जुलूस निकाला. जो पीपल चौक, शास्त्री चौक, थाना चौक, चटकपुर रोड, गुरगु टोली, अंबाटोली, डिपाटोली, रामपुर होते हुए पुन: बिरसा चौक पहुंचा. इस दौरान लोग विभाग के अधिकारी के खिलाफ नारे लगा रहे थे. बिरसा चौक पर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा में वक्ताअों ने बीएसएनएल के अधिकारियों के प्रति जम कर भड़ास निकाली. कहा कि अधिकारी बार-बार सिर्फ आश्वासन देते रहे हैं. इस दिशा में अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. छात्रों को छात्रवृत्ति फार्म अॉनलाइन भरना था, लेकिन सेवा बाधित रहने के कारण वे फार्म भरने से वंचित रह गये. वहीं सेवा बाधित रहने से सरकारी कार्यालयों व बैंकों का कामकाज भी प्रभावित होता है. लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है. विभाग की लापरवाही के कारण यहां के लोग दुनिया से कट गये हैं. लोगों ने विभाग से नियमित सेवा प्रदान करने की मांग की है. लोग सभा स्थल पर बीएसएनएल के टीडीएम, एसडीअो व इलेक्ट्रॉनिक एसडी को बुलाने की मांग कर रहे थे. लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि जब तक सेवा नियमित नहीं होती है चक्का जाम जारी रहेगा. समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम जारी था. सभा के बाद लोगों ने बैंक, पोस्टऑफिस व प्रखंड कार्यालय को बंद करा दिया. मात्र बीएसएनएल की सेवा उपलब्ध हैमालूम हो कि महुआडांड़ प्रखंड में सिर्फ बीएसएनएल की ही सेवा उपलब्ध है. पूरे पलामू प्रमंडल में महुआडांड़ से ही बीएसएनएल को सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है. प्रखंड में लगभग साठ हजार बीएसएनएल के उपभोक्ता हैं. एयरटेल की सेवा शुरू नहीं हुईकुछ दिन पूर्व यहां एयरटेल का टावर लगाया गया है. लेकिन अब तक सेवा शुरू नहीं हो पायी है.
BREAKING NEWS
चक्का जाम, कार्यालय बंद कराया
चक्का जाम, कार्यालय बंद करायाफ्लायर…लगातार 26 वें दिन बीएसएनएल की सेवा ठप रहने पर लोगों का गुस्सा फूटासेवा नियमित नहीं होने पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम की चेतावनीलोगों ने जुलूस निकाला, सभा कीकैप्शन…रोड पर ट्रैक्टर खड़ा कर जाम किया गया था.कैप्शन..बीडीअो से बंद में सहयोग करने का आग्रह करते बंद समर्थकमहुआडांड़. महुआडांड़ में लगातार 26 वें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement