27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…पंचायत वॉच : हुसैनाबाद प्रखंड की बडेपुर पंचायत

अोके…पंचायत वॉच : हुसैनाबाद प्रखंड की बडेपुर पंचायत फोटो-25 डालपीएच-5हेडलाइन…विकास की गाड़ी तो चली, पर रफ्तार नहीं पकड़ सकी प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अलग झारखंड राज्य गठन के बाद यह दूसरा पंचायत चुनाव है. हुसैनाबाद में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होना है. जब 32 वर्षों के बाद चुनाव […]

अोके…पंचायत वॉच : हुसैनाबाद प्रखंड की बडेपुर पंचायत फोटो-25 डालपीएच-5हेडलाइन…विकास की गाड़ी तो चली, पर रफ्तार नहीं पकड़ सकी प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अलग झारखंड राज्य गठन के बाद यह दूसरा पंचायत चुनाव है. हुसैनाबाद में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होना है. जब 32 वर्षों के बाद चुनाव हुआ था, तो यह कहा गया था कि पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण गांवों का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है. जब पंचायत चुनाव होंगे, तो गांव में अपनी सरकार होगी. विकास की गति तेज होगी, क्या पांच वर्षों में ऐसा कुछ हो पाया? क्या गांव में अपेक्षित बदलाव हुए या सब कुछ उसी तरह चला,जैसे पंचायत चुनाव के पूर्व. विकास की गाड़ी दौड़ी या रुकी रही, स्वच्छता अभियान का कितना सहभागी पंचायत बन सका. कागजों पर ही अभियान की चर्चा हुई या उस पर कोई काम भी हुआ. इन्हीं पहलुओं को लेकर प्रभात खबर ने पंचायत वॉच शुरू किया है, जिसमें विकास से लेकर स्वच्छता अभियान तक की पड़ताल की गयी है. आमलोग क्या सोचते हैं, इसकी भी राय ली गयी है. आज प्रस्तुत है हुसैनाबाद प्रखंड की बडेपुर पंचायत की रिपोर्ट-नहीं बना पंचायत सचिवालयबडेपुर पंचायत का पंचायत सचिवालय नहीं बना है. यद्यपि पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. फिलहाल पंचायत सचिवालय सामुदायिक भवन में चल रहा है. लोगों की मानें, तो भले ही पंचायत सचिवालय नहीं बना है, लेकिन कार्य सुचारू तरीके से हो रहा है. मुखिया की भी दिलचस्पी बेहतर कार्य संस्कृति बनाने में रही है. यही कारण है कि बडेपुर की जनता को खासी परेशानी नहीं हुई. बेहतर कार्य करने के प्रयास भी हुए. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जितना होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया, हां प्रयास नजर आया. यह अलग बात है कि उसका परिणाम जो भी रहा हो.खुले में शौच से मुक्त नहीं हुई पंचायत बडेपुर पंचायत खुले शौच से मुक्त नहीं हो पायी है. स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत में शौचालय का निर्माण हुआ है, लोगों में जागरूकता आये, इसे लेकर पंचायत ने प्रयास किया है. पूर्व में जो स्थिति थी, उसके मुताबिक जिनके घरों में शौचालय था, वह भी शौच के लिए बाहर ही जाते थे, लेकिन उनलोगों को खुले में शौच से मुक्त के लिए प्रेरित किया गया, इस अभियान का असर भी दिखा. लेकिन फिर भी इस दिशा में अभी बहुत कार्य बाकी है.70 प्रतिशत है साक्षरता दरबडेपुर पंचायत की साक्षरता दर 70 प्रतिशत है. आंकड़े बताते हैं कि हाल के दिनों में 300-400 लोगो को साक्षर बनाया गया है. लोगों में शिक्षा के प्रति रूचि आ रही है.जिम्मेवारी निभायी है : मुखिया फोटो-सुनील कुमार सिंहबडेपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह का कहना है कि जनता ने जो जिम्मेवारी दी थी, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है. जनता की भावना के अनुरूप विकास कार्य हो, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया. जो भी विकास योजना का चयन हुआ, उसमें जनता की सहभागिता रही. इंदिरा आवास के तहत 65 जरूरतमंदों को आवास दिलाने के अलावा 200 से अधिक पेंशनधारियों को पेंशन के साथ-साथ 13 वें वित्त की राशि से विकास कार्य कराये.अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुआ कार्य : कृष्णा सिंह फोटो- कृष्णा सिंहपिछले चुनाव में बडेपुर पंचायत से नंबर दो पर रहे कृष्णा सिंह का कहना है कि बडेपुर पंचायत में अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं हुआ. भले ही मुखिया विकास का ढिंढोरा तामझाम के साथ पीटे, लेकिन जमीनी हकीकत सब कुछ बता रही है. जनता इनके कार्यों से कितना संतुष्ट है, इसका पता तो चुनाव परिणाम में ही चल जायेगा. मुखिया ने आम जनभावना के विपरित कार्य किया है.क्या कहते हैं लोगफोटो-ज्ञानी यादवबेहतर काम हुए ज्ञानी यादव का कहना है कि सरकार ने पंचायत को जो अधिकार दिया था, उस दृष्टिकोण से यदि देखा जाये, तो बडेपुर में बेहतर कार्य हुआ है. फोटो-जगन्नाथ राजवंशीखेतों को पानी मिला जगन्नाथ राजवंशी का कहना है कि मुखिया द्वारा किसानों की समस्या को लेकर संजीदगी दिखायी गयी. उन्होंने निजी स्तर से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए कार्य किया.फोटो-कृष्णा पासवानअच्छा नहीं, तो बुरा भी नहीं कृष्णा पासवान का कहना है कि बेहतर नहीं, तो खराब भी नहीं. कुल मिलाजुला कर देखा जाये, तो पंचायत का प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा. इससे अधिक की अपेक्षा भी नहीं की जा सकती.आरक्षण की स्थिति2009 में बडेपुर पंचायत में मुखिया का पद सामान्य था. इस बार भी सामान्य है.फैक्टशीटपंचायत का नाम-बडेपुरआबादी-5672आंगनबाड़ी-5विद्यालय- प्रावि दो, मवि एक,उर्दू मवि एक, हाई स्कूल एकप्रज्ञा केंद्र- नहीं हैपंचायत सचिवालय- नहीं बना है, कार्य प्रगति पर है.जनवितरण प्रणाली की दुकान-पांचविकास ही चुनावी मुद्दाबडेपुर पंचायत में इस बार चुनाव के केंद्र बिंदु में विकास ही है. विकास कार्य तो हुए हैं, पर एक धड़ा यह भी मानता है कि जितना होना चाहिए था, उसके अनुरूप कार्य नहीं हुए हैं. यद्यपि मुखिया द्वारा विकास का बेहतर माहौल तैयार करने का प्रयास किया गया है. लोगों की मानें, तो विकास में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए भी कार्य हुए हैं. बहरहाल जनता कार्य को किस रूप में ले रही है, यह तो आने वाला वक्त तय करेगा, लेकिन अभी चुनाव को लेकर जो चर्चा चल रही है, उससे यह यह साफ है कि इस बार चुनाव का मुख्य मुद्दा विकास ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें