जल स्रोत स्वच्छता अभियान 13 दिसंबर सेस्वच्छता-प्रदूषण का आकलन कर रिपोर्ट बनेगीरांची में पर्यावरण पंचायत 20 कोवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में जल स्रोत स्वच्छता अभियान 13 दिसंबर से शुरू होगा. एक सप्ताह (13-20 दिसंबर) तक चलने वाला यह अभियान संस्था युगांतर भारती, दामोदर बचाअो आंदोलन, जल जागरूकता अभियान व अन्य सहयोगी संस्थाअों के संयुक्त तत्वावधान में चलेगा. इस दौरान राज्य भर की नदियां व झरने सहित सभी जलाशयों की स्वच्छता व इनके प्रदूषण का आकलन कर इसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. जिलावार होने वाले इस आकलन की रिपोर्ट सभी जिलों के उपायुक्तों, एसडीअो, नगर निकाय तथा जल स्रोत का इस्तेमाल या इसमें जल बहाव करने वाली कंपनियों के प्रबंधकों को भी सौंपी जायेगी. इस पूरी कवायद का मकसद प्रधानमंत्री के नमामि गंगे तथा स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों को राज्य में भी कार्यान्वित करते हुए इसे सफल बनाना है. संस्था युगांतर भारती के संरक्षक, दामोदर बचाअो आंदोलन के अध्यक्ष तथा राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने यह जानकारी प्रेस वार्ता में दी. इसका आयोजन मंत्री के एजी मोड़ स्थित आवास पर अभियान के संबंध में आयोजित बैठक के बाद किया गया. श्री राय ने कहा कि 13 दिसंबर को अभियान की शुरुआत के बाद 14 व 15 को जल स्रोतों का जायजा लिया जायेगा तथा 16 व 17 दिसंबर को इसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. सभी जिलों में रिपोर्ट सौंपने के बाद 20 दिसंबर को रांची में पयार्वरण पंचायत का आयोजन होगा. इसमें साल भर जल स्रोत स्वच्छता अभियान चलाने संबंधी रणनीति तय की जायेगी. श्री राय ने कहा कि इस अभियान में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जायेगा. वहीं खनन तथा प्रदूषण नियंत्रण सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाने का काम भी होगा. उन्होंने कहा कि जल तथा जल स्वच्छता का काम जन पहल व जन दबाव से ही होगा. हटिया डैम से पानी की राशनिंग संबंधी समाचार तथा शहर में संभावित जल समस्या के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि रिंग रोड का निर्माण होने से पहले हमने इसके साथ वाटर वेज बनाने का भी सुझाव दिया था, जिसे नजरअंदाज किया गया. वेज बनता तो पानी को रिंग के अंदर रोका जा सकता था.
BREAKING NEWS
जल स्रोत स्वच्छता अभियान 13 दिसंबर से
जल स्रोत स्वच्छता अभियान 13 दिसंबर सेस्वच्छता-प्रदूषण का आकलन कर रिपोर्ट बनेगीरांची में पर्यावरण पंचायत 20 कोवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में जल स्रोत स्वच्छता अभियान 13 दिसंबर से शुरू होगा. एक सप्ताह (13-20 दिसंबर) तक चलने वाला यह अभियान संस्था युगांतर भारती, दामोदर बचाअो आंदोलन, जल जागरूकता अभियान व अन्य सहयोगी संस्थाअों के संयुक्त तत्वावधान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement