28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसलाम जिंदा होता है, हर कर्बला के बाद…

शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में निकला मुहर्रम का जुलूस मेदिनीनगर : शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुसलिम धर्मावलंबियों का पर्व मुहर्रम संपन्न हुआ. मुहर्रम की नवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में विभिन्न कमेटी के लोग आकर्षक ताजिया व अखाड़े के साथ शामिल थे. ध्वनि विस्तारक यंत्र से गम के गीत गाये जा रहे थे. […]

शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में निकला मुहर्रम का जुलूस
मेदिनीनगर : शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुसलिम धर्मावलंबियों का पर्व मुहर्रम संपन्न हुआ. मुहर्रम की नवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में विभिन्न कमेटी के लोग आकर्षक ताजिया व अखाड़े के साथ शामिल थे. ध्वनि विस्तारक यंत्र से गम के गीत गाये जा रहे थे. कई कमेटी के जुलूस में कलाकारों द्वारा गम भरे गीत प्रस्तुत किये जा रहे थे. डंका तरशा बज रहे थे.
मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में निकला जुलूस निर्धारित मार्ग से होते हुए छहमुहान पहुंचा. जहां श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के पदधारियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. इधर विभिन्न कमेटी द्वारा निकाले गये जुलूस में शामिल लोग मातम कर रहे थे. जगह- जगह पर गोल लगा कर खिलाड़ियों द्वारा पारंपरिक हथियारों से खेल का करतब दिखाया गया. जेनरल के नेतृत्व में पहाड़ी मुहल्ला, कसाव मुहल्ला, मुसलिम नगर, राहत नगर, हुसैन नगर, शास्त्री नगर, माली मुहल्ला का जुलूस कन्नीराम चौक पर पहुंचा.
काफी देर तक खिलाड़ियों ने करतब दिखाया. कुंड मुहल्ला के जुलूस का मिलन सतार सेठ चौक पर हुआ. विष्णु मंदिर रोड, चावल पट्टी, गुड़ पट्टी, घड़ा पट्टी, जयभवानी संघ चौक, जैन मंदिर रोड, पंचमुहान चौक, थाना रोड होते हुए छहमुहान पहुंचा.
जय भवानी संघ चौक के पास धोबी मुहल्ला, नावाटोली, सिंगरा, बैरिया, सुदना के जुलूस का मिलन हुआ. छहमुहान से जुलूस जिला स्कूल, सेवा सदन रोड होते हुए शिवाला घाट कोयल नदी तट पहुंचा. कोयल नदी में शाहपुर से आये अखाड़े का मिलन किया गया. इसके बाद नवमी की जुलूस का समापन हुआ. शाम में दशमी का जुलूस निकाला गया और पहलाम हुआ. जुलूस में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था. काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें