28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमकंडा में भी निकला मुहर्रम जुलूस

रमकंडा में भी निकला मुहर्रम जुलूस 24जीडब्ल्यूपीएच29-रमकंडा में निकाला गया मुहर्रम जुलूसरमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. रमकंडा के इस्लामिया अंजुमन कमेटी, बच्चा गौसिया कमेटी व इस्लामिया नवयुवक कमेटी देखरेख में विभिन्न तरह के ताजिये के साथ जुलूस निकाला गया. प्रखंड के बड़काडीह, रोहड़ा, फगमारी […]

रमकंडा में भी निकला मुहर्रम जुलूस 24जीडब्ल्यूपीएच29-रमकंडा में निकाला गया मुहर्रम जुलूसरमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. रमकंडा के इस्लामिया अंजुमन कमेटी, बच्चा गौसिया कमेटी व इस्लामिया नवयुवक कमेटी देखरेख में विभिन्न तरह के ताजिये के साथ जुलूस निकाला गया. प्रखंड के बड़काडीह, रोहड़ा, फगमारी आदि गांवों से मुसलिम समुदाय के लोगों ने मातम के साथ जुलूस निकाला. इन सभी जुलूस का मिलान बिचला टोला में किया गया. इस दौरान तलवार, गड़ासे व भाले के साथ कई करतब दिखाये गये. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, दिनेश प्रसाद, कमेटी के नसमुद्दीन अंसारी, अतीकुर रहमान, हसीब अंसारी, नसीम इमाम, नेसार अंसारी, राजा इमाम, सलमुद्दीन अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे. अंत में सभी जाजिये का पहलाम स्थानीय कर्बला में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें