22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजिया के साथ निकला जुलूस(फोटो)

ताजिया के साथ निकला जुलूस(फोटो) 24जीडब्ल्यूपीएच24-फकीराडीह से निकाला गया मुहर्रम का जुलूस भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया प्रखंड में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ निकाला गया. प्रखंड के फकीराडीह में मुहर्रम के दसवीं तारीख के अवसर पर ताजिया, सिपड़ व अखाड़े के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस का मिलान रक्शी व रामगढ़ में किया गया. […]

ताजिया के साथ निकला जुलूस(फोटो) 24जीडब्ल्यूपीएच24-फकीराडीह से निकाला गया मुहर्रम का जुलूस भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया प्रखंड में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ निकाला गया. प्रखंड के फकीराडीह में मुहर्रम के दसवीं तारीख के अवसर पर ताजिया, सिपड़ व अखाड़े के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस का मिलान रक्शी व रामगढ़ में किया गया. रामगढ़ से मिलनी के बाद जुलूस वापस लौटकर फकीराडीह पहुंचा, जहां मुस्लिम युवकों ने लाठी, गड़ासा आदि परंपरागत हथियारों से कई करतब दिखाये. अच्छे प्रदर्शन करनेवालों को इस दौरान पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर इस्लामिया अंजुमन कमेटी के संचालक मो कुदुस खां, महफुुज आलम, सलमान खां, अंसार खां, मंजूर आलम, सुल्तान खां, इमरान खां, अकमुद्दीन खां, वसीम खां, अशगर खां, नेसार खां, मंसूर खां, नौशाद खां, समशाद खां, नजमुद्दीन खां, खुर्शीद अंसारी, इजहार खां, मजहार खां आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें