हरिहरगंज(पलामू) : बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के महाराजगंज जो हरिहरगंज से सटा हुआ है, वहां बुधवार की रात मामूली बात को लेकर दोनों समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. इस मसले को लेकर हरिहरगंज थाना परिसर में बैठक हुई.
इसमें विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के अलावा बिहार राज्य के औरंगाबाद डीएसपी पारसनाथ साहु, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, कुटुंबा बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुइया उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार, कुटुंबा थाना प्रभारी सुभाष राय के साथ झारखंड के छतरपुर एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी संजय कुमार, बीडीओ कमलेश उरांव, हरिहरगंज थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने भाग लिया. बैठक में हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए . बैठक में दोनों पक्ष के बातों को सुना गया.
बैठक में कहा गया कि पर्व के दौरान शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है. शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोग त्योहार मनायें. बैठक में श्री मेहता ने कहा कि दशहरा व मुहर्रम बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. बैठक में तय किया गया कि पर्व के दौरान दोनों समुदाय के लोग तालमेल बैठा कर काम करेंगे. कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे शांति भंग हो.
मौके पर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, पूजा कमेटी के अध्यक्ष पप्पू शौंडिक, बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहीद, उपप्रमुख कृष्णा प्रसाद, सरोज मेहता, राजकुमार गौतम, प्रमोद रवि, संतन जायसवाल, टुडे आलम, गुप्ता पासवान, अरविंद पासवान, रिजवान, इमरान, मोजिब अंसारी सहित कई लोग शामिल थे.