ननक बिरहोर की सुधि लेने पहुंचा सरकारी अमला प्रभात इंपैक्टफोटो- हंटरगंज 1 में ननक की स्थिति की जानकारी लेते अधिवक्ताझालसा के कार्यकारी अध्यक्ष ने मांगी ननक से संबंधित रिपोर्ट हंटरगंज. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेपीएन पांडेय के निर्देश पर विक्षिप्त ननक बिरहोर को देखने शुक्रवार को बीडीओ, सीओ व चिकित्सक गोपालपुर बिरहोर कॉलोनी पहुंचे़ प्रभात खबर में शुक्रवार को खबर छपने के बाद झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह न्यायमूर्ति डीएन पटेल ने मामले का संज्ञान लिया़ न्यायमूर्ति पटेल ने डालसा के अध्यक्ष व सचिव से ननक से संबंधित रिपोर्ट मांगी़ बीडीओ आफताब आलम ने बताया कि ननक बिरहोर की मां बसंती देवी से इससे संबंधित जानकारी ली गयी है़ रिपोर्ट जिला जज को भेजेंगे़ ननक चार वर्षों से मानसिक रूप से बीमार है़ पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा है. टीम में शामिल लोगों ने ननक को इलाज के लिए रिनपास भेजने की बात कही है. इस मौके पर बिरहोरों ने बिरसा आवास में दरवाजा व खिड़की नहीं लगाये जाने की शिकायत की़ बीडीओ ने खिड़की व दरवाजा शीघ्र लगाने का आश्वासन दिया़ मौके पर सीओ जयवर्द्धन कुमार, चिकित्सक मो इसरारूल हक, अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह, पीएलवी सत्येंद्र कुमार व मिथलेश कुमार उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
ननक बिरहोर की सुधि लेने पहुंचा सरकारी अमला
ननक बिरहोर की सुधि लेने पहुंचा सरकारी अमला प्रभात इंपैक्टफोटो- हंटरगंज 1 में ननक की स्थिति की जानकारी लेते अधिवक्ताझालसा के कार्यकारी अध्यक्ष ने मांगी ननक से संबंधित रिपोर्ट हंटरगंज. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेपीएन पांडेय के निर्देश पर विक्षिप्त ननक बिरहोर को देखने शुक्रवार को बीडीओ, सीओ व चिकित्सक गोपालपुर बिरहोर कॉलोनी पहुंचे़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement