28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचारसंहिता है मानस : आशुतोष

आचारसंहिता है मानस : आशुतोष लोहडा में नवाह्न परायण महायज्ञफोटो- 15 डालपीएच-12पड़वा(पलामू). प्रखंड के लोहडा में श्रीराम चरित मानस महायज्ञ सह दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है. मंगलवार को प्रवचन के क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से पधारे मानस ममर्ज्ञ पंडित आशुतोष द्विवेदी ने श्रीराम चरित मानस सदग्रंथ की महता पर विस्तार […]

आचारसंहिता है मानस : आशुतोष लोहडा में नवाह्न परायण महायज्ञफोटो- 15 डालपीएच-12पड़वा(पलामू). प्रखंड के लोहडा में श्रीराम चरित मानस महायज्ञ सह दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है. मंगलवार को प्रवचन के क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से पधारे मानस ममर्ज्ञ पंडित आशुतोष द्विवेदी ने श्रीराम चरित मानस सदग्रंथ की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि यह ऐसा सदग्रंथ है, जो जीवन जीने की कला सिखाता है. श्रीराम चरित मानस मानव जीवन का आचारसंहिता है. इसके आधार पर जीवन को संचालित करने से ही मानव जीवन का उद्धार होगा. मानस के आधार पर चलने से मर्यादा, आदर्श,नम्रता, सहनशीलता प्राप्त होता है. मानव के लिए जो गुण होना चाहिए वह मानस के माध्यम से मिलता है. इससे मनुष्य का लोक व परलोक दोनो सुधरता है. उन्होंने सती के प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि सती जी ने जब कथा श्रवण नहीं किया. इस कारण उनको दक्ष के यज्ञ में जलकर सती होना पड़ा. माता जानकी रावण के त्रासदी से उबर कर अग्नि में जलना चाहती थी, मगर हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम की कथा सुनायी, तब उनके जीवन का सारा दुख दूर हो गया. प्रभु श्रीराम की कथा जीवन की सारी व्यथा को दूर करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें