पंचायत चुनाव को लेकर 11 कलस्टर का गठन फोटो- 14 डालपीएच-17कैप्सन- बैठक में शामिल बीडीओ व कोषांग प्रभारीप्रतिनिधि, लेस्लीगंज (पलामू).पंचायत चुनाव को लेकर लेस्लीगंज प्रखंड में 11 कलस्टर बनाये गये हैं. जिसमें मध्य विद्यालय कुंदरी, उमवि मुरमुसी, +2 हाई स्कूल लेस्लीगंज, पंचायत सचिवालय सांगबार, रामवि कुंदरी, मवि धनगांव, उमवि पीपरा खुर्द, प्रावि चौखडा,उमवि रामसागर और पुलिस पिकेट डबरा को शामिल किया गया है. पंचायत चुनाव कराने को लेकर विशेष तैयारी बैठक का आयोजन बुधवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया. बैठक के समाप्ति के बाद बीडीओ ने बताया कि कोषांग प्रभारियों को दायित्व सौपा गया है. जिसमें निवार्चन कोषांग अरूण कुमार दुबे, आचारसंहिता कोषांग रणधीर कुमार जायसवाल, व्यय लेखा कोषांग इंदुभूषण लाल, प्रशिक्षण कोषांग अरविंदा कुमारी, जनशिकायत कोषांग विजय कुमार मांझी, स्पीप कोषांग सत्येंद्र कुमार, मीडिया कोषांग और नाम निर्देशन प्राप्ति कोषांग मुखिया अरूण कुमार दुबे को बनाया गया है. बीडीओ ने बताया कि पांच से 12 नवंबर तक नामांकन, 14 से 16 तक नवंबर नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, 19 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं, 20 नवंबर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. पांच दिसंबर को मतदान होगा, मतों की गिनती 13 दिसंबर को होगी. चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन सक्रियता के साथ लग गया है. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. रूट चार्ट बना लिया गया है.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव को लेकर 11 कलस्टर का गठन
पंचायत चुनाव को लेकर 11 कलस्टर का गठन फोटो- 14 डालपीएच-17कैप्सन- बैठक में शामिल बीडीओ व कोषांग प्रभारीप्रतिनिधि, लेस्लीगंज (पलामू).पंचायत चुनाव को लेकर लेस्लीगंज प्रखंड में 11 कलस्टर बनाये गये हैं. जिसमें मध्य विद्यालय कुंदरी, उमवि मुरमुसी, +2 हाई स्कूल लेस्लीगंज, पंचायत सचिवालय सांगबार, रामवि कुंदरी, मवि धनगांव, उमवि पीपरा खुर्द, प्रावि चौखडा,उमवि रामसागर और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement