19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदग्रंथ स्वर्वेद अध्यात्म का महाशास्त्र : धीरेंद्र

सदग्रंथ स्वर्वेद अध्यात्म का महाशास्त्र : धीरेंद्र जेलहाता में सदग्रंथ स्वर्वेद का अखंड पाठ शुरू14 डालपीएच 4…पाठ करते भक्त.मेदिनीनगर. शहर के जेलहाता चौक स्थित सतीश वर्मा के आवास पर सदग्रंथ स्वर्वेद का अखंड पाठ शुरू हुआ. इसका आयोजन सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संत समाज के प्रचारक […]

सदग्रंथ स्वर्वेद अध्यात्म का महाशास्त्र : धीरेंद्र जेलहाता में सदग्रंथ स्वर्वेद का अखंड पाठ शुरू14 डालपीएच 4…पाठ करते भक्त.मेदिनीनगर. शहर के जेलहाता चौक स्थित सतीश वर्मा के आवास पर सदग्रंथ स्वर्वेद का अखंड पाठ शुरू हुआ. इसका आयोजन सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संत समाज के प्रचारक धीरेंद्रनारायण द्विवेदी ने सदगुरु देव की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. भक्तों ने सदगुरु देव की पूजा की. इसके बाद पाठ शुरू हुआ. श्री द्विवेदी ने सदग्रंथ स्वर्वेद को विश्व का अद्वितीय सदग्रंथ बताया. कहा कि महर्षि सदाफल देव ने 17 वर्षों तक कठोर तपस्या के क्रम में जो अनुभव किया, उसे इस ग्रंथ में समाहित किया है. यह सदग्रंथ अध्यात्म का महाशास्त्र है. इसके स्वाध्याय से मन शुद्ध होता है. विवेक जागृत होता है. यह सदग्रंथ सुख-शांति एवं जीव के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. इसलिए इसका परायण व स्वाध्याय नियमित करना चाहिए. मौके पर जिला संयोजक ललित सिंह, नंदलाल पासवान, रामप्रवेश सिंह, सुशीला सिंह, सतीश वर्मा, इंदु वर्मा, रेणु सिंह, राकेश पाठक, गीता प्रसाद, सीमा सिंह, रामगति चौधरी, सुनीता सिंह, केशव पांडेय, अनिल सोनी, अंजलि सहाय, प्रतिमा सिन्हा, शकुंतला चरण, रेणुका देवी, संदीप, रंजन, ममता सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें