बालूमाथ : नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने धमकी देकर सीसीएल की बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी बंद करा दिया है. इसके चलते सोमवार को तेतरियाखाड़ से टोरी साइडिंग तक चलनेवाले 260 डंपर का परिचालन ठप रहा. इससे लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है.
सूचना पाकर जीएम एमके मिश्र तेतरियाखाड़ पहुंचे. दोपहर दो बजे कोलियरी में उत्खनन कार्य शुरू कराया गया. पीओ एके सिन्हा ने कहा कि धमकी से कोलियरी बंद नहीं होगी. समाचार लिखे जाने तक डंपर का परिचालन बंद था.
रविवार की रात भाकपा माओवादी ने कांटा घर में पोस्टर साट कर कोलियरी बंद करने की धमकी दी.
पोस्टर में लिखा : तेतरिखाड़ कोल माइंस के कर्मचारी को हिदायत दी जाती है कि कोलियरी अनिश्चितकालीन बंद रहेगा. इस दौरान डंपर, पोकलेन, जेसीबी, हाइवा ले जानेवालों की लाश को डंपर में डाल कर काटा कर दिया जायेगा.
ठेकेदार, डीओ होल्डर, ट्रांसपोर्टर संगठन की अनुमति के बिना कार्य नहीं करेंगे, अन्यथा कोयले के टुकड़े की तरह उनके शरीर का टुकड़ा कर दिया जायेगा. इस धमकी के बाद से कोलियरी परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. बालूमाथ पुलिस ने तेतरियाखाड़ पहुंच कर पोस्टर जब्त कर लिया है.