मेदिनीनगर : बारालोटा के छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. उसके मामा राजनाथ पासवान ने बताया कि शनिवार को पुलिस उसे उठाकर थाना ले आयी थी.
फिर छोड़ दिया था. रविवार को पुन: पुलिस गयी और उसे ले आयी. आरोप है कि पुलिस ने उसकी पिटाई की, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. जब परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. राजनाथ पासवान के अनुसार पुलिस की पिटाई से उसकी स्थिति गंभीर हुई है. पुलिस ने किस मामले में उसे पकड़ा था, यह तो उसे पता नहीं. पुलिस ने बताया भी नहीं. इधर शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने इस तरह के किसी भी घटना से इनकार किया है. उनका कहना है कि पुलिस द्वारा किसी की पिटाई नहीं की गयी है.