28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि: शहीद चौक स्थित भवन में सिटी अॉफिस खुलेगा

रांची विवि: शहीद चौक स्थित भवन में सिटी अॉफिस खुलेगा (तसवीर अमित दास की)विवि शिक्षकों व कर्मियों के लिए एसीपी व एमएसीपी व अवकाश परिनियम को मिली स्वीकृतिअनुबंध कर्मियों के अवकाश परिनियम को नहीं मिली स्वीकृतिवर्षों से फरार दो कर्मियों की सेवा नहीं हो सकी नियमितकॉमर्स में प्रेम कुमार पोद्दार मेमोरियल मेडल देने की स्वीकृति […]

रांची विवि: शहीद चौक स्थित भवन में सिटी अॉफिस खुलेगा (तसवीर अमित दास की)विवि शिक्षकों व कर्मियों के लिए एसीपी व एमएसीपी व अवकाश परिनियम को मिली स्वीकृतिअनुबंध कर्मियों के अवकाश परिनियम को नहीं मिली स्वीकृतिवर्षों से फरार दो कर्मियों की सेवा नहीं हो सकी नियमितकॉमर्स में प्रेम कुमार पोद्दार मेमोरियल मेडल देने की स्वीकृति रांची कॉलेज में बीएलएड कोर्स शुरू करने की स्वीकृित मिलीकेअो कॉलेज गुमला में आदर्श महिला कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिलीविवि मुख्यालय में वर्षों से पड़े बेकार वाहनों की नीलामी होगीरांची विवि को केंद्रीय विवि का दरजा दिलाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की स्वीकृतिमुख्य संवाददाता, रांची रांची विश्वविद्यालय के शहीद चौक स्थित मुख्यालय भवन को विवि का सिटी अॉफिस बनाया जायेगा. चेरी में नये परिसर के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा मिली 87 एकड़ जमीन की स्वीकृति रांची विवि सिंडिकेट ने दे दी. राज्य सरकार ने चेरी में नया परिसर बनाने के बाद शहीद चौक से मुख्यालय को शिफ्ट कर उक्त जमीन को सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है. विवि सिंडिकेट ने सरकार को जमीन सौंपने से इनकार कर दिया. सोमवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में अायोजित सिंडिकेट की पहली नियमित बैठक में उक्त निर्णय लिये गये़ विवि में कार्यरत कर्मचारियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने सहित अवकाश से संबंधित परिनियम को स्वीकृति दी गयी. रांची विवि को केंद्रीय विवि का दरजा दिलाने संबंधी आजसू के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गयी. अब इसे राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजा जायेगा. केअो कॉलेज गुमला की जमीन पर आदर्श महिला कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. अनुबंध कर्मियों को राज्य सरकार की तरह अवकाश देने संबंधी संशोधन प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया. विवि मुख्यालय के दो कर्मचारी एनएन बाड़ा व अखिलेश्वर दुबे की वर्षों से अनुपस्थिति के बाद पुन: योगदान कराने के प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया. स्वर्गीय अशोक कुमार मिश्र के अवैतनिक अवकाश को स्वीकृति दी गयी. सिंडिकेट ने रांची कॉलेज में बीएलएड (बैचलर अॉफ एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति दे दी. रांची कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा ली गयी पुस्तक को नहीं लौटाने के फलस्वरूप 3,215 रुपये माफ करने संबंधी प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया. जीएलए कॉलेज व घाटशिला कॉलेज में प्राचार्य रहने डॉ विवेक सदाशिव द्वारा अपने कार्यकाल में विभिन्न परीक्षाएं आयोजन के लिए दिये गये तीन लाख 65 हजार रुपये सामंजन संबंधी प्रस्ताव को स्थगित रखा गया. स्नातक वाणिज्य की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पानेवाले छात्र को प्रेम कुमार पोद्दार मेमोरियल मेडल देने संबंधी सत्यनारायण पोद्दार चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता को पहले चार लाख रुपये जमा करने का निर्णय लिया. पिस्कानगड़ी स्थित श्रीराम चैरिटेबल ट्रस्ट प्रेमनगर द्वारा सत्र 2016-18 से बीएड कोर्स शुरू करने के लिए एनअोसी प्रदान की गयी. विवि मुख्यालय में पुराने व अनुपयोगी जर्जर उपस्करों को जहां है जैसा है के आधार पर बेचने की स्वीकृति दी गयी. नर्सिंग कॉलेजों को दिये गये अौपबंधिक नव संबद्धन को घटनोत्तर स्वीकृित दी गयी. बैठक में प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर,डिप्टी रजिस्ट्रार, सीएम सिंह, एके महतो, मंजर हुसैन, प्रकाश उरांव, सरफराज अहमद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. वित्त समिति के निर्णय को स्थगित रखा गयाविवि ने वित्त समिति में लिये गये निर्णय की स्वीकृित नहीं दी, बल्कि इसे स्थगित रख दिया है. इसमें कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षण शुल्क बढ़ाने, भौतिकी विभाग में रिसर्च के लिए लगाये ये मशीन में शुल्क लेने आदि की अनुशंसा की गयी थी. कंप्यूटर अॉपरेटर को मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को भी स्थगित रख दिया गया. कई शिक्षकों की प्रोन्नति पर लगी मुहरविवि सिंडिकेट ने सोमवार को मौलाना अाजाद कॉलेज के अनवर अली को प्रोन्नति देने की स्वीकृित दी. गोस्सनर कॉलेज के इरकान जॉन बाखला को भी प्रोन्नति दी गयी. योगदा सत्संग कॉलेज के चार योग्यताधारी प्रयोगशाला तकनीशियन/प्रयोगशाला प्रभारी/प्रयोगशाला सहायक को प्रयोग प्रदर्शक के पद फिर से पदनामित करने की स्वीकृति दी गयी. 2008 के शिक्षकों को योगदान की तिथि से सेवा संपुष्टिसिंडिकेट ने वर्ष 2008 में जेपीएससी से अनुशंसित शिक्षकों को अब योगदान की तिथि से सेवा संपुष्टि करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. पूर्व में मेरिट के आधार पर सेवा संपुष्टि का निर्णय लिया गया था. इसे संशोधित कर दिया गया. लियेन की स्वीकृति दी गयीजेएन कॉलेज धुर्वा के गणित के सहायक प्राध्यापक डॉ अबरार अहमद को दो वर्ष के लियेन की स्वीकृति दी गयी. इसी प्रकार संत जेवियर्स कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के डॉ हरिश्वर दयाल को लियेन देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. डोरंडा कॉलेज की दर्शनशास्त्र की शिक्षिका डॉ मंजु मिश्रा को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के प्रस्ताव को भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें