21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजरपाटन(पलामू). पाटन थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नंददेव मांझी ने की. संचालन सिरमा पंचायत के मुखिया राकेश कुमार दुबे ने किया. बैठक में जहां एक ओर दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के माहौल […]

असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजरपाटन(पलामू). पाटन थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नंददेव मांझी ने की. संचालन सिरमा पंचायत के मुखिया राकेश कुमार दुबे ने किया. बैठक में जहां एक ओर दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं पंचायत चुनाव के आदर्श आचार संहिता का पालन करने पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में तय किया गया कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. पुलिस प्रशासन चौकस रहेगी. बैठक में बताया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. इसका अक्षरश: पालन किया जाये, पर्व के दौरान जुलूस निकालने व बाजा बजाने के लिए अनुमति लेना जरूरी है. कांके कला में मुहर्रम के जुलूस के रास्ते को लेकर उठे विवाद को सुलझाने के लिए 14 अक्तूबर को गांव में बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में थाना प्रभारी संतोष कुमार, जेएसआइ केएन मुंडा,एएसआई एसएन सिंह,प्रताप राम, अरविंद कुमार, रमेश सिंह, गंदुर उरांव, पीएन झा, पंचायत प्रतिनिधि में धीरेंद्रनारायण उपाध्याय,राजकुमारी देवी, महेंद्र पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें